Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • साउथ के मशहूर एक्टर सरथ बाबू के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, ट्वीट कर लिखी ये बात

साउथ के मशहूर एक्टर सरथ बाबू के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, ट्वीट कर लिखी ये बात

मुंबई: साउथ के मशहूर एक्टर सरथ कुमार का कल सोमवार को निधन हो गया है. सरथ बाबू काफी वक्त से बीमार थे और हैदराबाद के हॉस्पिटल में उनका इलाज भी चल रहा था. कल सोमावर (22 मई) की सुबह एक्टर की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया […]

PM Modi On Sarath Babu Death
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2023 11:39:20 IST

मुंबई: साउथ के मशहूर एक्टर सरथ कुमार का कल सोमवार को निधन हो गया है. सरथ बाबू काफी वक्त से बीमार थे और हैदराबाद के हॉस्पिटल में उनका इलाज भी चल रहा था. कल सोमावर (22 मई) की सुबह एक्टर की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. वहीं दोपहर के बाद सरथ बाबू ने आखरी सांस ली. वहीं अभिनेता के निधन पर पूरी इंडस्ट्री और फैंस ने भी दुख व्यक्त किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के जरिए सरथ बाबू के निधन पर शोक जताया है.

सरथ बाबू के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिग्गज एक्टर सरथ बाबू के निधन पर दुख जाहिर किया है और साथ ही अभिनेता के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए लिखा- श्री सरथ बाबू जी वर्सेटाइल और क्रिएटिव थे. आगे लिखा कि उन्हें अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान अनेक भाषाओं में कई लोकप्रिय कार्यों के लिए बेहद याद किया जाएगा। सरथ बाबू के निधन से काफी दुख हुआ. उनके परिजनों और चाहने वालों के प्रति संवेदना, ओम शांति.

200 से अधिक फिल्मों में किया था काम

जानकारी के मुताबिक दिग्गज कलाकार सरथ बाबू ने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ के साथ हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 200 से अधिक फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन किया था. इतना ही नहीं सरथ बाबू सुपरस्टार रजनीकांत के करीबी दोस्त थे. बता दें दोनों ने ‘अन्नामलाई’ और ‘मुथु’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था.

यह भी पढ़ें:

2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा