Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- ‘ये सिर्फ विवाद करते..’

PM Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- ‘ये सिर्फ विवाद करते..’

जयपुर: पीएम नरेंद्र मोदी आज बुधवार को राजस्थान दौरे पर हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आज उदयपुर संभाग के राजसमन्द जिले के श्रीनाथ नगरी नाथद्वारा की विशाल सभा को संबोधित किया. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री […]

PM Modi Rajasthan Visit
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2023 14:41:01 IST

जयपुर: पीएम नरेंद्र मोदी आज बुधवार को राजस्थान दौरे पर हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आज उदयपुर संभाग के राजसमन्द जिले के श्रीनाथ नगरी नाथद्वारा की विशाल सभा को संबोधित किया. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार राज्य के विकास से, देश का विकास के मंत्र पर भरोसा करती है. साथ ही पीएम ने कहा कि राजस्थान, देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, राजस्थान भारत के शौर्य, भारत की धरोहर, भारत की संस्कृति का वाहक है. राजस्थान जितना विकसित होगा, देश के विकास को उतनी ही गति मिलेगी.

भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर पर चल रहा है काम

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी आगे कहा कि आज देश में हर तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व इन्वेस्ट हो रहा है. भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर अभूतपूर्व गति से कार्य चल रहा है. रेलवे हो, हाईवे हो या फिर एयरपोर्ट हो, हर राज्यों में भारत सरकार हजारों करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. इस साल 2023 के बजट में भी भारत सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये इन्वेस्ट करना तय किया है.

PM मोदी का विपक्ष पर साधा निशाना

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश कुछ लोग विकृत विचारधार के शिकार हो चुके है, जो भारत में कुछ भी अच्छा होता हुआ देखना ही नहीं चाहते हैं, वे सिर्फ विवाद ही करते हैं. साथ ही इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग हर कदम पर हर चीज को वोट के तराजू से तोलते हैं, वो ठीक से कभी योजना नहीं बना पाते हैं. हमारे देश में इसी सोच के कारण विकास को प्राथमिकता नहीं दी गई.

कर्नाटक चुनाव: 224 सीटें, 2,615 उम्मीदवारों के बीच टक्कर, 5 करोड़ से अधिक मतदाता चुनेंगे नई सरकार

Tags