Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Photos: नए संसद भवन का निरिक्षण करने पहुंचे PM मोदी, घंटे भर से अधिक समय व्यतीत किया

Photos: नए संसद भवन का निरिक्षण करने पहुंचे PM मोदी, घंटे भर से अधिक समय व्यतीत किया

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार (30 मार्च) को नए संसद भवन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने एक घंटे से अधिक समय व्यतीत कर संसद के दोनों सदनों में आ रही सुविधाओं का अवलोकन करने के साथ ही विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2023 19:51:04 IST

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार (30 मार्च) को नए संसद भवन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने एक घंटे से अधिक समय व्यतीत कर संसद के दोनों सदनों में आ रही सुविधाओं का अवलोकन करने के साथ ही विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें नए संसद में पीएम मोदी को देखा जा सकता है.

Image

पीएम मोदी ने किया औचक निरीक्षण

प्रधानमंत्री गुरुवार की देर शाम संसद भवन पहुंचे जहां उन्होंने नए संसद भवन का औचक दौरा किया. इस दौरान वह अधिक समय के लिए विभिन्न कार्यों का निरिक्षण करते रहे.

Inkhabar

 

संसद के दोनों सदनों में पीएम मोदी ने आने वाली फैसिलिटी का अवलोकन किया साथ ही निर्माताओं और कर्मचारियों से भी बातचीत की. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे.

Image

बता दें, पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में 10 दिसंबर 2020 को नई दिल्ली में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. इस दौरान कई राजनीतिक दलों के नेताओं, कैबिनेट मंत्रियों और विभिन्न देशों के राजदूतों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया था. नए संसद भवन के शीतकालीन सत्र तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है जिसका क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर होगा.

Inkhabar

कब तक होगा तैयार?

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना की शुरुआत साल 2019 में केंद्र सरकार ने की थी. अन्य परियोजनाओं के साथ-साथ नई दिल्ली में एक नए संसद भवन का निर्माण भी शामिल है.

Inkhabar

150 से अधिक वर्षों के लाइफस्पैन के लिए इस त्रिकोणीय नई इमारत को डिज़ाइन किया गया है. इस नए संसद के कक्षों में वर्तमान समय में मौजूद लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों से अधिक सदस्यों को समायोजित करने की क्षमता होगी. इसमें बड़ी संख्या में सांसद बैठ पाएंगे जिसे भारत की बढ़ती जनसंख्या और परिणामस्वरूप बनाया गया है. भविष्य में ऐसे भवन की जरूरत पड़ सकती है.

Inkhabar

कैसा होगा नया संसद ?

जानकारी के अनुसार नए भवन के लोकसभा कक्ष में 888 और राज्यसभा कक्ष में 384 सीटें मौजूद होंगी. वर्तमान संसद भवन के उलट इसमें केंद्रीय कक्ष का अभाव होगा और संयुक्त सत्र के मामले में लोकसभा कक्ष 1,272 सदस्यों को समायोजित करने में सक्षम होगा. मंत्रियों के कार्यालय और समिति कक्षों के साथ शेष भवन में 4 मंजिलें होंगी.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल