Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi: पीएम मोदी ने जनता से मांगे 10 साल के कार्यकाल का फीडबैक, नमो ऐप पर बताएं अपनी राय

PM Modi: पीएम मोदी ने जनता से मांगे 10 साल के कार्यकाल का फीडबैक, नमो ऐप पर बताएं अपनी राय

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से पिछले दस सालों में अलग-अलग सेक्टरों में हुई देश की प्रगति के बारे में राय मांगा है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले दस सालों में भारत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई प्रगति […]

PM Modi: पीएम मोदी ने जनता से मांगे 10 साल के कार्यकाल का फीडबैक, नमो ऐप पर बताएं अपनी राय
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2024 19:21:56 IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से पिछले दस सालों में अलग-अलग सेक्टरों में हुई देश की प्रगति के बारे में राय मांगा है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले दस सालों में भारत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई प्रगति के बार में फीडबैंक मांगा है। बता दें कि देश मे जल्द ही लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। ऐसे मे राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी तेज हो गई है। एक तरफ विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ एकजुट हुआ है, दूसरी तरफ भाजपा हैट्रिक मारने की तैयारी में है।

नमो ऐप पर दे सकते हैं राय

लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप पर एक सर्वे शुरू किया है। पिछले महीने शुरू हुए इस सर्वे में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर जनता का मूड जानना चाहा है। इसमें उनकी सरकार और सांसदों के प्रदर्शन के बारे में लोगों की राय भी शामिल है। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि पिछले 10 सालों में विभिन्न क्षेत्रों में भारत द्वारा हासिल की गई प्रगति के बारे में आप क्या सोचते हैं ? नमो ऐप पर जन मन सर्वेक्षण के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया सीधे मेरे साथ शेयर करें। पीएम मोदी ने सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए एक लिंक भी शेयर किया है।