Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi: हजारों मुस्लिमों के सामने अचानक अरबी में बोले PM मोदी, फिर कही ये बात

PM Modi: हजारों मुस्लिमों के सामने अचानक अरबी में बोले PM मोदी, फिर कही ये बात

नई दिल्लीः UAE में “अहलन मोदी” कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान PM मोदी ने अचानक अरबी में बोलना शुरू कर दिया। इस दौरान 60,000 से ज्यादा लोगों का समर्थन गौर करने लायक था. शेख जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पीएम मोदी को सुन रहे लोग खुद को रोक नहीं पाए और मोदी-मोदी के नारे लगाने […]

PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2024 08:25:04 IST

नई दिल्लीः UAE में “अहलन मोदी” कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान PM मोदी ने अचानक अरबी में बोलना शुरू कर दिया। इस दौरान 60,000 से ज्यादा लोगों का समर्थन गौर करने लायक था. शेख जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पीएम मोदी को सुन रहे लोग खुद को रोक नहीं पाए और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. पीएम मोदी ने अरबी भाषा में बोले जाने वाले वाक्यांशों का हिंदी में मतलब भी समझाया जिससे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.

PM मोदी ने बोली अरबी

अरबी में बोलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हजारों अरब मुसलमानों से माफी भी मांगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे अरबी भाषण में कुछ गलतियां हो सकती हैं, लेकिन जो लोग अरबी नहीं समझते, मैं उन्हें हिंदी में समझाऊंगा. “समय की कलम के साथ, भारत और संयुक्त अरब अमीरात दुनिया की किताब में एक बेहतर नियति दर्ज कर रहे हैं। भारत और यूएई की दोस्ती हमारी साझा संपत्ति है।’ वास्तव में, हम अच्छे भविष्य के लिए सर्वोत्तम शुरुआत कर रहे हैं।”

बता दें पीएम मोदी जहां भी जाते हैं क्षेत्रीय भाषा में एक-दो वाक्य जरूर कहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी स्थानीय भाषा के जरिए स्थानीय लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी अपने बेहतरीन भाषणों और कूटनीति के कारण दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं।

पीएम मोदी ने अपनी गारंटी को दोहराया

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर यूएई में हैं। ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, प्रधान मंत्री ने अबू धाबी के मोहम्मद शेख जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय मूल के 60,000 से अधिक लोगों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारतीय निवासियों के लिए यूपीआई कार्ड और रुपे कार्ड पर भी समझौते पर हस्ताक्षर किए।PM मोदी ने अपने भाषण में अपनी गारंटी पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, गारंटी पूरा होने की गारंटी है.

यह भी पढ़ें- http://किसान आंदोलन के चलते CBSE ने एग्जाम से कुछ घंटे पहले जारी किया छात्रों के लिए जरूरी नोटिस