नई दिल्ली: पिछले 10 वर्षों में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे हैं. यह यात्रा भारत और मॉरीशस के संबंधों को मजबूत करने के नज़रिए से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वहीं शराब घोटाले मामले में आज ED छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ करेगी। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम भारत लौट आई हैं, इस दौरान फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह दिखा। आइये फटाफट नजर डालते हैं आज की 5 बड़ी खबरों पर-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे हैं, जहां वे 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह पिछले 10 वर्षों में उनकी दूसरी मॉरीशस यात्रा है। पीएम मोदी के साथ भारतीय सेना की एक टुकड़ी, वायुसेना की आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम और नौसेना का एक वॉरशिप भी मॉरीशस पहुंचा है। ये सभी 12 मार्च को राष्ट्रीय समारोह में भाग लेंगे। यह यात्रा भारत और मॉरीशस के संबंधों को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया है. शराब घोटाले के मामले में ईडी मंगलवार यानि आज उनसे पूछताछ करेगी। वहीं अगर उनके जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए, तो उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है. बता दें बीते दिन ईडी ने चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
दिल्ली पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों से पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से रह रहे थे। इनमें से दो को सदर बाजार से और तीन को बाहरी जिले से पकड़ा गया। ये सभी फर्जी दस्तावेज बनवाकर भारत में रह रहे थे। पुलिस ने इनकी गतिविधियों पर नजर रखते हुए कार्रवाई की और अब आगे की जांच जारी है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कई सदस्य देश लौट आए हैं। कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव मुंबई पहुंचे, जहां रोहित को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह दिखा। साथ ही हार्दिक पंड्या का भी मुंबई में शानदार स्वागत किया गया। वहीं हेड कोच गौतम गंभीर, हर्षित राणा दिल्ली पहुंचे और अक्षर पटेल अहमदाबाद और रवींद्र जडेजा चेन्नई लौटे।
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ‘वॉर 2’ की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, उनके पैर में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें चार हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। इस वजह से फिल्म की शूटिंग फिलहाल टाल दी गई है। वहीं एक हाई-एनर्जी गाने की शूटिंग भी अब मई में की जाएगी। हालांकि फिल्म की रिलीज पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR में छाएंगे बादल, दक्षिण भारत में लू का अलर्ट जारी, जानें अपने राज्य में मौसम का हाल