Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केरल के पथनमथिट्टा में गरजे पीएम मोदी, कहा- इस बार यहां कमल खिलने जा रहा है

केरल के पथनमथिट्टा में गरजे पीएम मोदी, कहा- इस बार यहां कमल खिलने जा रहा है

तिरुवनन्तपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के पथनमथिट्टा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार केरल में कमल खिलने वाला है. भारतीय जनता पार्टी यहां पर युवा ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है. यही वजह है कि केरल के लोग भी कहने लगे हैं कि अबकी बार 400 […]

(केरल के पथनमथिट्टा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी)
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2024 16:51:12 IST

तिरुवनन्तपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के पथनमथिट्टा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार केरल में कमल खिलने वाला है. भारतीय जनता पार्टी यहां पर युवा ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है. यही वजह है कि केरल के लोग भी कहने लगे हैं कि अबकी बार 400 पार.

PM मोदी ने जनसभा में क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पथनमथिट्टा में जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि केरल में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है. यहां पर तो अब चर्च के पादरी भी अब हिंसा के शिकार हो रहे हैं. पता नहीं कितने ही कॉलेज कैम्पस कम्युनिस्ट गुंडों के अड्डे बन चुके हैं. राज्य का हर वर्ग डर में जी रहा है, जिसमें महिलाएं और युवा शामिल हैं. लेकिन राज्य की सत्ता में बैठे लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा, वे चैन की नींद सो रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अब इन समस्याओं से छुटकारा तभी मिल पाएगा, जब यहां से कांग्रेस और एलडीएफ की मिलीभगत का चक्कर टूट जाएगा.

कांग्रेस ने राज्यों को बर्बाद किया

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता के लालच में राज्यों को बर्बाद कर दिया. इन लोगों की यह स्थिति है कि ये जिस भी राज्य से चुनाव हारते हैं, वहां पर दोबारा कभी वापसी नहीं कर पाते हैं. लोग अच्छी तरह से कांग्रेस के खेल को जान गए हैं. यही वजह है कि ये जहां पर पराजित होते हैं, वहां के लोग इन्हें वापस नहीं लौटने देते हैं. कांग्रेस ने तमिलनाडु में आखिरी बार 1962 में चुनाव जीता था. यूपी-बिहार में ये 4 दशक से सत्ता से बाहर हैं. देश के कितने ही राज्यों की जनता ने इन्हें दशकों से सत्ता से बाहर रखा है.

यह भी पढ़ें-

बीजेपी का प्रदर्शन इस बार DMK और कांग्रेस का घमंड तोड़ देगा… तमिलनाडु में गरजे PM मोदी