Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रोजगार मेले में बोले पीएम मोदी- ‘करोड़ो नौजवान हैं भारत की सबसे बड़ी ताकत’

रोजगार मेले में बोले पीएम मोदी- ‘करोड़ो नौजवान हैं भारत की सबसे बड़ी ताकत’

रोजगार मेला: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 लाख रोजगार योजना के तहत आज देश के करीब 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जैसे युवा देश के करोड़ो नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बात पर […]

(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी)
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2022 14:03:46 IST

रोजगार मेला:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 लाख रोजगार योजना के तहत आज देश के करीब 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जैसे युवा देश के करोड़ो नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बात पर सबसे ज्यादा प्राथमिकता दे रही है कि युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा राष्ट्र निर्माण के उपयोग में आए।

मिशन मोड पर काम हो रहा है

प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये विशाल रोजगार मेला दिखाता है कि हमारी सरकार किस तरह से सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज सर्विस निर्यात के मामले में हमारा देश विश्व की एक बड़ी शक्ति बन गया है। अब एक्सपर्ट इस बात पर भरोसा जता रहे हैं कि भारत जल्द ही मैन्युफैक्चरिंग का पावर हाउस भी बनेगा।

एक साल में दस लाख नौकरी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोजगार मेले को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अगले एक साल में 10 लाख नौजवानों को रोजगार प्रमाण पत्र प्रदान करेगी उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के तहत सभी सरकारी कंपनियों, फौज और दूसरी संस्थाओं में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव