Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘बजरंगबली’ के नारों के साथ PM मोदी ने शुरू की अपनी रैली, Video Viral

‘बजरंगबली’ के नारों के साथ PM मोदी ने शुरू की अपनी रैली, Video Viral

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव में अब केवल कुछ ही दिनों की दूरी है जहां राज्य में बजरंग दल और भगवान हनुमान के नाम पर भी राजनीति शुरू हो गई है. इस नई राजनीति की शुरुआत कांग्रेस के घोषणापत्र से हुई है जो मंगलवार को जारी किया गया है. इस संकल्प पत्र में पार्टी ने कहा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 3, 2023 18:00:30 IST

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव में अब केवल कुछ ही दिनों की दूरी है जहां राज्य में बजरंग दल और भगवान हनुमान के नाम पर भी राजनीति शुरू हो गई है. इस नई राजनीति की शुरुआत कांग्रेस के घोषणापत्र से हुई है जो मंगलवार को जारी किया गया है. इस संकल्प पत्र में पार्टी ने कहा है कि यदि उसकी सरकार आती है तो वह राज्य में बजरंग दल पर बैन लगा देगी. इसके बाद पीएम मोदी ने बजरंग दल की तुलना भगवन हनुमान से करते हुए कहा था कि कांग्रेस पहले प्रभु श्री राम को ताले में बंद रखना चाहती थी और अब कांग्रेस ने भगवान हनुमान को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है. अब राज्य में भाजपा और कांग्रेस के कई नेता बजरंग दल और भगवान हनुमान के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं.

 

पीएम मोदी ने लगाए नारे

इसी कड़ी में कर्नाटक चुनाव को लेकर राज्य में प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. इस वीडियो में पीएम मोदी ‘बजरंगबली’ के नारों के साथ अपनी रैली की शुरुआत करते दिख रहे हैं. वीडियो उस समय आया है जब राज्य में पहले से बजरंग दल संगठन पर प्रतिबंध का उल्लेख करने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र पर विवाद जारी है. जानकारी के अनुसार ये वीडियो कर्नाटक के मुदबिद्री में चुनाव प्रचार के दौरान का है.

 

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन