Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभी 156 बीजेपी विधायकों के साथ डिनर करेंगे पीएम मोदी

गुजरात चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभी 156 बीजेपी विधायकों के साथ डिनर करेंगे पीएम मोदी

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी इस वक्त गदगद है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बीजेपी के भव्य जीत की खुशी में गुजरात के सभी 156 विधायकों को दिल्ली के जिमखाना क्लब में 20 दिसंबर को डिनर करने के लिए आमंत्रित किया है। बताया जा रहा है […]

(PM Modi)
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2022 13:28:10 IST

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी इस वक्त गदगद है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बीजेपी के भव्य जीत की खुशी में गुजरात के सभी 156 विधायकों को दिल्ली के जिमखाना क्लब में 20 दिसंबर को डिनर करने के लिए आमंत्रित किया है। बताया जा रहा है कि इस डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

गुजरात में BJP ने बनाया नया रिकॉर्ड

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 विधानसभा सीटों में से 156 सीटें जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले साल 1985 में माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 149 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, साल 2002 में नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी ने 127 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में बीजेपी ने दोनों रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने जीत पर क्या कहा?

गौरतलब है कि गुजरात के चुनावी नतीजों पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि सभी मेहनती गुजरात बीजेपी के कार्यकर्ता मैं कहना चाहता हूं कि आप में से प्रत्येक एक चैंपियन है! यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना संभव नहीं होती, जो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव