Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi: आज मध्यप्रदेश और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, IIT जोधपुर परिसर का करेंगे उद्घाटन

PM Modi: आज मध्यप्रदेश और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, IIT जोधपुर परिसर का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली: पीएम मोदी आज राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरान वह मध्य प्रदेश में 12,600 करोड़ और राजस्थान में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पहले राजस्थान जाएंगे पीएम मोदी पीएमओ की तरफ से जारी बयान के अनुसार पीएम मोदी पहले राजस्थान […]

pm modi visit rajasthan
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2023 07:48:21 IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी आज राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरान वह मध्य प्रदेश में 12,600 करोड़ और राजस्थान में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

पहले राजस्थान जाएंगे पीएम मोदी

पीएमओ की तरफ से जारी बयान के अनुसार पीएम मोदी पहले राजस्थान जाएंगे, जहां वो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), जोधपुर परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ट्रॉमा सेंटर, क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक और जोधपुर हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे।

जल जीवन मिशन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

इसके बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचेंगे, जहां वो 12,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी इंदौर में लाइट हाउस परियोजना के तहत निर्मित एक हजार से अधिक घरों का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2,350 करोड़ रुपये से अधिक की कई जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन