Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी ने 8 सांसदों को कहा चलिए आज मैं आपको एक सजा सुनाता हूं, फिर कैंटीन में साथ किया लंच

पीएम मोदी ने 8 सांसदों को कहा चलिए आज मैं आपको एक सजा सुनाता हूं, फिर कैंटीन में साथ किया लंच

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने नए संसद भवन की कैंटीन में विभिन्न पार्टियों के सांसदों के साथ शुक्रवार (9 फरवरी) को लंच किया। लंच से पहले पीएमओ की ओर से इन 8 सांसदों के पास फोन गया था कि पीएम आपसे मिलना चाहते हैं। पीएमओ से आए फोन के बाद आठों सांसद पीएम […]

PM Modi In Parliament Canteen
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2024 17:43:50 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने नए संसद भवन की कैंटीन में विभिन्न पार्टियों के सांसदों के साथ शुक्रवार (9 फरवरी) को लंच किया। लंच से पहले पीएमओ की ओर से इन 8 सांसदों के पास फोन गया था कि पीएम आपसे मिलना चाहते हैं। पीएमओ से आए फोन के बाद आठों सांसद पीएम दफ्तर पहुंचे, लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं थी कि उनको क्यों बुलाया गया है? इस दौरान इन सांसदों से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चलिए आज मैं आपको एक सजा सुनाता हूं।

नए संसद भवन के कैंटीन में किया लंच

पीएम मोदी सभी को अपने साथ संसद की कैंटीन लेकर गए और लंच किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंच करने वालों में भाजपा सांसद एल मुरूगन, हिना गावित, राज्यसभा सांसद एस. फांगनोन कोन्याक तथा जामियांग शामिल रहे। इसके अलावा बसपा सांसद रितेश पांडे, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी केरल के सांसद एन प्रेमचंद्रन, बीजेडी सांसद समित पात्रा तथा टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू भी मौजूद रहे।

क्या बात हुई?

प्रधानमंत्री मोदी के साथ सांसद करीब एक घंटे तक कैंटीन में रहे। इस दौरान सांसदों ने पीएम से उनके अनुभवों के बारे में पूछा तो उन्होंने (पीएम मोदी) निजी अनुभव तथा सुझाव शेयर किए। खबरों के मुताबिक, इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।