Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi In Goa : गोवा में PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 600 करोड़ के परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

PM Modi In Goa : गोवा में PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 600 करोड़ के परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

PM Visit Goa : प्रधानमंत्री गोवा दौरा गोवा में 19 दिसंबर 1961 को पुर्तगाली शासन ( Portuguese rule) से राज्य की आजादी की 60वी वर्षगांठ कार्यक्रम में पीएम मोदी ( PM Modi ) शामिल होने जा रहे है। पुर्तगाली शासन से राज्य की आजादी की 60वी वर्षगांठ के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी गोवा (Pm Narender […]

PM Visit Goa
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2021 13:17:53 IST

PM Visit Goa : प्रधानमंत्री गोवा दौरा

गोवा में 19 दिसंबर 1961 को पुर्तगाली शासन ( Portuguese rule) से राज्य की आजादी की 60वी वर्षगांठ कार्यक्रम में पीएम मोदी ( PM Modi ) शामिल होने जा रहे है। पुर्तगाली शासन से राज्य की आजादी की 60वी वर्षगांठ के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी गोवा (Pm Narender Modi Visit Goa ) में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी गोवा में 600 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले है। मोदी जी दोपहर 3बजे गोवा पहुंचेंगे जहाँ वो कई परियोजनाओं कर उद्घाटन करेंगे लेकिन उनका मुख्य कार्यक्रम गोवा मुक्ति दिवस समारोह के दौरान ऑपरेशन विजय में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करना होगा। यह कार्यक्रम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।

Inkhabar

Goa Liberation Day: 15 अगस्त साल 1947, भारतीय इतिहास का सबसे स्वर्णिम दिन, इस दिन हमारे देश को अंगेजो से आजादी मिली थी। लेकिन एक राज्य ऐसा भी था जो स्वतंत्र भारत का हिस्सा नहीं था। वह राज्य था गोवा जिसे कोंकण के नाम से जाना जाता है। 1510 से पूर्तगाली इस क्षेत्र पर राज कर रहे थे। देश की आजादी के बाद गोवा को छुड़ाने के लिए पुर्तगालियों से कई दौर की बातचीत हुई। राजनयिक प्रयास भी किए गए। किंतु वो गोवा को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए।

‘ऑपरेशन विजय’ ने दिलाई आजादी

जब बातचीत से हल नहीं निकला, तब तत्कालीन प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सैन्य हस्तक्षेप को ही एकमात्र विकल्प समझा। आखिरकार 18 दिसंबर साल 1961 को भारतीय सेना ने गोवा की आजादी के लिए पुर्तगालियों के खिलाफ सैन्य अभिनयान शुरु कर दिया। नौसेना, वायु सेना और थल सेना द्वारा चलाए इस सांझा अभियान को ‘ऑपरेशन विजय’ का नाम दिया गया। करीब 36 घंटे के आक्रमण के बाद पुर्तगालियों ने घुटने टेक दिए। जनरल मैनुअल एंटोनियो वासालो ई सिल्वा ने आत्मसमर्पण के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किए। करीब 450 सालों की दासता के बाद गोवा को आजादी मिली।

सेनानियों के सम्मान में मनाया जाता है गोवा में मुक्ति दिवस समारोह  Goa Liberation Day

इस दिन गोवा में जश्न और उत्साह का माहौल होता है। राज्य में तीन अलग-अलग स्थानों से एक मशाल जुलूस निकाला जाता है, जोकि आजाद मैदान में जाकर मिल जाता है। इसके बाद गोवा की स्वतंत्रता में शहीद होने वाले लोगों को को श्रद्धांजलि दी जाती है। फिर संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरु हो जाते हैं।

पीएम मोदी इन गोवा

गोवा में लिबरेशन डे यानी ‘गोवा मुक्ति दिवस’ के मौके पर पीएम मोदी राज्य में पहुंचे हुए हैं। इस मौके पर वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। पीएम नरेंद्र द्वारा ‘ऑपरेशन विजय’ के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित भी किया जाना है।

Inkhabar

पीएम मोदी गोवा में इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन :

1) गोवा मेडिकल कॉलेज में तैयार किए गए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक उद्घाटन करेंगे
2) न्यू साउथ गोवा में बने जिला अस्पताल का उद्घाटन करेंगे
3) मोपा हवाई अड्डे पर विमानन कौशल विकास केंद्र को गोवा की जनता को कार्यभार देंगे
4) फोर्ट अगुआड़ा जेल म्यूजियम, पीएम इसका उद्घाटन करेंगे
इनके आलावा मडगाओं के डाबोलिम नावेलिन में बने गैस-इन्सुलेटेड सबस्टेशन को जनता को कार्यभार देंगे। एक बयान में कहा गया,’पूरे गोवा में एक अत्याधुनिक सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल है। जहाँ सुपरस्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध है जैसे -एंजियोप्लास्टी, बाईपास सर्जरी, यकृत प्रत्यारोपण, किडनी प्रत्यारोपण, डायलिसिस इत्यादि। पीएम-केयर्स फण्ड के मुताबिक स्थापित 1,000 एलपीएम पीएसए प्लांट भी हैं.

 

Tags