Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता को लिखी चिट्ठी, कहा- विश्वास है आप डबल इंजन सरकार बनवाएंगे

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता को लिखी चिट्ठी, कहा- विश्वास है आप डबल इंजन सरकार बनवाएंगे

भोपाल/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश की जनता के नाम एक पत्र लिखा है. इस चिट्टी में पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हुए विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए जनता से समर्थन की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि […]

(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी)
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2023 15:38:12 IST

भोपाल/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश की जनता के नाम एक पत्र लिखा है. इस चिट्टी में पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हुए विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए जनता से समर्थन की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी राज्य में डबल इंजन की सरकार बनवाएंगे. भोपाल में स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी का पत्र जारी किया है.

पीएम मोदी ने पत्र में क्या लिखा है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र में लिखा है, मेरे प्यारे मध्य प्रदेश वासियों,नर्मदा की इस पावन धरा को मेरा प्रणाम. मैं जब भी मध्य प्रदेश आता हूं, मेरे प्रति इतना प्रेम और मुझे अपार ऊर्जा मिलती है. आज मध्य प्रदेश तेज गति से आगे बढ़ रहा है यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष की बात है. पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य के अपने अतीत से निकल कर सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी बना है. कौन भूल सकता है 2003 से पहले के मध्य प्रदेश को, जहाँ सुविधाओं का अभाव था. पिछले 20 वर्ष से जो भरोसा आपने हम पर दिखाया है उसके मध्यप्रदेश देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है.

एमपी को एक उज्जवल भविष्य दिया है

प्रधानमंत्री ने लिखा, 20 वर्ष मध्य प्रदेश के विकास के लिये आपके हम पर विश्वास के भी रहे हैं. आज मध्य प्रदेश का विकास मॉडल पूरे देश के लिए गरीब कल्याण, महिला उत्थान का मॉडल बन गया है. वर्ष 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार के कारण मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार सामने कठिनाइयां आती थी. आज पूरा देश साक्षी है कि 2014 के बाद केंद्र में एनडीए सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश के भीतर एक नयी क्षमता का विस्तार हुआ और हमने मिलकर जहां मध्य प्रदेश को एक उज्जवल भविष्य दिया है, वहीं अपने गौरवशाली इतिहास को भी सहेजा है. यह आपके और डबल इंजन सरकार के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि मध्य प्रदेश भारत के टॉप 3 अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में शामिल होने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है.

मेरा मध्य प्रदेश से विशेष जुड़ाव रहा है

पीएम ने पत्र में आगे लिखा है मेरा सदा से मध्य प्रदेश के साथ एक विशेष जुड़ाव रहा है जिसके चलते आपने 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में मुझे असीम स्नेह देते हुए भाजपा को अभूतपूर्व विजय दिलाई थी, मुझे पूरा विश्वास है कि उसी तरह आने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी आप मुझ तक अपना सीधा समर्थन पहुंचाएंगे एवं भाजपा पर अपने अटूट विश्वास के चलते फिर इस बार डबल इंजन की सरकार बनाएंगे. आपके सुखद भविष्य की कामना के साथ..आपका अपना नरेंद्र मोदी.