Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमेरिका और मिस्र दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे PM Modi, जानें कैसी थी दोनों देशों की यात्रा

अमेरिका और मिस्र दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे PM Modi, जानें कैसी थी दोनों देशों की यात्रा

नई दिल्ली: अमेरिका-मिस्र की यात्रा से लौटते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार (26 जून) को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की है। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण, गृह मंत्री अमित शाह, शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी उपस्थित रहे। इस बीच पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी […]

PM Modi Chairs An Meeting In Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2023 14:35:12 IST

नई दिल्ली: अमेरिका-मिस्र की यात्रा से लौटते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार (26 जून) को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की है। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण, गृह मंत्री अमित शाह, शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी उपस्थित रहे। इस बीच पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बता दें कि अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार की सुबह वापस भारत लौटे हैं।

मणिपुर के CM ने शाह को राज्य के हालात के बारे में बताया

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और साथ ही उन्हें मणिपुर के घटनाक्रम की जानकारी भी दी थी। वहीं रविवार को मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने अमित शाह को राज्य के हालात के बारे में विस्तार से बताया था। उनका कहना था कि राज्य और केंद्र सरकारें हिंसा को नियंत्रित करने में सक्षम हैं।

3 घंटे तक चली थी सर्वदलीय बैठक

वहीं इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के हालात पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की थी। जानकारी के मुताबिक 3 घंटे तक चली इस बैठक में 18 राजनीतिक दलों, पूर्वोत्तर के 4 सांसदों और क्षेत्र के 2 मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी पहले दिन से ही मणिपुर के हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं और साथ ही इस समस्या का समाधान निकालने के लिए पूरी संवेदनशीलता कदम उठा रहे हैं।

यह भी पढ़े: 

Adipurush Controversy : विवादों के बीच प्रभास की ‘Adipurush’ ने हासिल किया ये मुकाम, बनाया नया रिकॉर्ड

Dipika Kakar Baby Boy : शादी के 5 साल बाद दीपिका कक्कड़ बनी मां, प्यारे से बेटे को दिया जन्म