Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 27 अक्टूबर को पीएम मोदी का चित्रकूट दौरा, मफतलाल के आवास पर कर सकते हैं भोजन

27 अक्टूबर को पीएम मोदी का चित्रकूट दौरा, मफतलाल के आवास पर कर सकते हैं भोजन

लखनऊ: भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में 27 अक्टूबर को पीएम मोदी के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संस्थापक स्व. अरविंद भाई मफतलाल की 100 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय परिसर में तैयार किए गए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल […]

PM Modi's Chitrakoot visit
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2023 10:41:15 IST

लखनऊ: भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में 27 अक्टूबर को पीएम मोदी के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संस्थापक स्व. अरविंद भाई मफतलाल की 100 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय परिसर में तैयार किए गए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के शुभारंभ की तैयारी अब पूरी हो गई है. चर्चा यह भी है कि इसी परिसर में स्थित ट्रस्ट संस्थापक के आवास पर पीएम मोदी भोजन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि प्रसिद्ध कारोबारी रहे अरविंद भाई मफतलाल ने संत रणछोड़दास महाराज की संकल्पना पर जानकीकुंड अस्पताल का शुभारंभ किया था. वह सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संस्थापक रहे हैं जिनकी 100 वीं जयंती का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. बता दें कि रणछोड़दास महाराज का संकल्प था कि गरीबों की आंखों का उपचार मुफ्त होना चाहिए. इसी मकसद से नेत्र चिकित्सालय का सबसे पहले शुभारंभ प्रमोद वन से हुआ था. कहा जा रहा है कि अरविंद भाई मफतलाल ने आखिरी सांस लेने से पहले धर्मनगरी चलने की इच्छा परिजनों से जाहिर की थी जिसके बाद चार्टर प्लेन से सतना लाया गया था।

इसके बाद जानकीकुंड परिसर में बने अपने आवास में वह रहे। यहीं पर उन्होंने कार्तिक माह की चतुर्थी यानि 30 अक्तूबर 2011 को अंतिम सांस ली। उनकी जयंती हर साल तारीख के बजाय तिथि के हिसाब से मनाई जाती है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन