Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी का मिजोरम दौराः आइजोल में हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, बोले- गरीबों को मुफ्त मिलेगी बिजली

पीएम मोदी का मिजोरम दौराः आइजोल में हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, बोले- गरीबों को मुफ्त मिलेगी बिजली

पूर्वोत्तर क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने मिजोरम के आइजोल में तुईरिल हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते हुए हर घर में मुफ्त बिजली देने का वादा किया. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा

Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2017 13:37:13 IST

आइजोलः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिजोरम के आइजोल में तुईरिल हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्व राज्यों के लोगों के लिए अपने विकास के लिए दिल्ली जाने जरूरत नहीं है.पीएम ने कहा कि हमने ऐसी नीति बनाई है कि दिल्ली के लोग खुद आपके पास आएंगे, जिसे मंत्रालय का रूप दिया गया है. मंत्रालय का नाम DONER नाम दिया है यानी पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय. उन्होंने का कि मिजोरम में कई ऐसे इलाके हैं जहां बिजली की व्यवस्था नहीं है. हमारा मकसद है कि हर घर में बिजली कनेक्शन हो. साथ ही उन्होंने गरीबों से मुफ्त बिजली देने का वादा किया.

आज से मिजोरम और मेघालय के दौरे पर गए पीएम मोदी को शिलांग-नांगस्टोइन-रांगजेंग-तुरा रोड का उद्घाटन करना है. यह परियोजना सड़क संपर्क और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पीएम मोदी ने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने 100 करोड़ रुपये का नॉर्थईस्ट वेंचर कैपिटल फंड बनाया है. इस मौके पर पीएम ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट वाजपेयी सरकार के वक्त क्लीयर किया गया था लेकिन फिर इसमें देरी हुई। पीएम ने कहा कि अब इस प्रोजेक्ट का पूरा होना उनकी सरकार का काम दिखाता है।

बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब बीजेपी की नजरें पूर्वोत्तर राज्यों पर हैं. नागालैंड व त्रिपुरा से साथ इन दोनों राज्यों में भी अगले साल शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पीएम मोदी का पहला मिजोरम दौरा है. पीएम मोदी यहां से मेघालय भी जाएंगे. जहां उनकी दो रैलियां प्रस्तावित हैं. इसके लिए उन्होंने मोदी डॉट इन पर लोगों से सुझाव मांगे हैं.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की ताजपोशीः भावुक हुईं सोनिया गांधी, कहा- राजीव जी की हत्या के बाद जैसे मेरा सहारा ही छिन गया

नए साल पर PM की नई मुहीम, नरेंद्र मोदी ऐप पर हैशटैग #PositiveIndia के साथ भेजें अपनी तस्वीरें कहानियां और वीडियो

 

Tags