Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ओडिशाः पीएम नरेंद्र मोदी ने किया तलचर प्लांट का उद्घाटन, बोले- साफ है हमारी नीयत और नीति, देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

ओडिशाः पीएम नरेंद्र मोदी ने किया तलचर प्लांट का उद्घाटन, बोले- साफ है हमारी नीयत और नीति, देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के तलचर में उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए बोला कि एक पीएम कहा करते थे एक रुपया अगर दिल्ली से निकलता है तो उसका कुछ ही हिस्सा गरीबों तक पहुंचता लेकिन हमारी सरकार की कोशिश है कि पूरा पैसा गरीबों के बैंक अकाउंट तक पहुंचे.

PM Modi in odisha
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2018 12:21:34 IST

भुवनेश्वरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा पहुंचे हैं यहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इससे पहले उन्होंने ओडिशा के तालचर के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. पीएम ओडिशा के बाद छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे. पीएमओ के अनुसार पीएम मोदी ओडिशा के तलचर में उर्वरक संयंत्र के पुनरुद्धार कार्य शुरू करने के मौके पर एक पट्टिका का भी अनावरण करेंगे. ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कल से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत हो रही है. जिसके तहत 10 करोड़ गरीब परिवारोें को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए साल भर में 5 लाख रुपये तक का हेल्थ बीमा दिया जाएगा.  पीएन मे कहा की हमारी कोशिश रहेगी की तीन तलाक बिल को संसद में जल्द से जल्द पास कराया जाए. 

पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में एक पीएम थे जो कहते थे कि दिल्ली से भेजे जाने वाले एक रुपये में से सिर्फ 15 पैसा ही गरीब तक पहुंंचता है. हमारी सरकार सुनिश्चित कर रही है कि जो पैसा दिल्ली से भेजा जाए, वो शत-प्रतिशत पूरा आपके बैंक खाते में जाए. पीएम ने कहा कि तलचेर में का खाद कारखाना, अब तक पहले सरकारों की असफलता का प्रतीक रहा है लेकिन अब ये कारखाना हमारी सरकारी की सफलता का प्रतीक बनने जा रहा है. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य भारत तो विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाना है. 

यह हमारी सरकार की दृढ़ प्रतिहबद्धता है कि देश को नवीनीकृत ऊर्जा और अधिक गति के साथ प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएं. बता दें कि पीएन ने ओडिशा के तलचर में आज लोगों को संबोधित किया. इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने रद्द की भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच अमेरिका में होने वाली मुलाकात

PM पर कांग्रेस का तंज- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण नरेंद्र मोदी भी दिल्ली मेट्रो में चलने को मजबूर

 

 

Tags