नई दिल्लीः Swachhata Hi Seva, आज से स्वच्छता कार्यक्रम के नए पखवाड़े की शुरुआत हो रही है इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पीएम ने कहा कि आज से गांधी जयंती तक हम लोगों को बापू के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में अपना योगदान देना है. जिन राज्यों में ये कार्यक्रम लॉन्च होने जा रहा है उनमें गुजरात का मेहसाणा, असम का डिब्रूगढ़, उत्तर प्रदेश के बिजनौर, फतेहपुर, नोएडा, सिक्किम, कोयंबटूर, सलेम, छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा, बिहार का पटना साहिब, राजस्था का माउण्ट आबू, मध्य प्रदेश का राजगढ़, झारखंड का सिमडेगा, केरल रा कोच्चि, हरियाणा के रेवाड़ी, कर्नाटक के बेंगलुरू और महाराष्ट्र का मुंबई शामिल है.
पीएम ने संबोधन के दौरान आईटीबीपी के जवानों के नमन करते हुए कहा कि आप के बारे में जितना कहा जाए कम है आप हर संकट के घड़ी में देश के साथ रहते हैं और देश को स्वच्छ बनाने में भी दिया गया आपका योगदान गौरवान्वित कर रहा है. पीएम ने मीडिया की भी सराहना की उन्होंने कहा कि मीडिया ने पूरे देश के कोने-कोने के स्वच्छाग्रहियों के योगदान को देश के सामने रखा.पीएम ने कहा कि सफाई में महिलाओं का भी बड़ा योगदान है.
हमारा उत्साह उफान पर है, हमारा विश्वास चरम पर है और हमारा संकल्प सिद्धि के लिए है। आप सभी श्रमदान के लिए तैयार और तत्पर हैं। आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं: PM @narendramodi #SHS18
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
भविष्य में इस जन आंदोलन के बारे में जब भी लिखा या पढ़ा जाएगा तो, आप सभी स्वच्छाग्रहियों का ना सुनहरे अक्षरों में आएगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
देशभर के स्वच्छाग्रहियों के संकल्प और समर्पण को जानने, सुनने का ये अनुभव अभूतपूर्व रहा। स्वच्छता के प्रति सवा सौ करोड़ देशवासियों के इस आंदोलन को पूरी दुनिया नज़दीक से देख रही है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
मैं माता अमृतानंदमयी जी का भी विशेष आभारी हूं कि उन्होंने मानव अधिकार के इस पवित्र लक्ष्य को अपना आशीर्वाद दिया है। देश के गरीब, ज़रूरतमंद के लिए आप हमेशा उम्मीद और रोशनी की किरण रही हैं: PM @narendramodi to Mata @Amritanandamayi Ji #SHS18
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
Mata @Amritanandamayi Ji is interacting with PM @narendramodi on aspects relating to the Swachh Bharat Mission. Watch. #SHS18 https://t.co/SH8Fvytglv
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
देश के इतने बड़े रेल नेटवर्क को स्वच्छ रखने, यात्रियों के लिए सुविधा संपन्न रखने में रेल्वे के मेरे सभी कर्मचारियों की भूमिका अहम है। आज रेलवे में साफ-सफाई को लेकर जो भी सुधार देखने को मिल रहा है उसके पीछे इन सभी का योगदान हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
स्वच्छता का समुह भावना से बहुत निकट का संबंध है। ट्रेन के डिब्बे में लिखा होता हैं की भारतीय रेल, जनता की सम्पत्ति है। यह इसलिए लिखा जाता हैं क्योंकि आप अपनेपन से उस संपदा की तरफ देखें और उसका संरक्षण करें: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
Devotees from the Ajmer Sharif Dargah are talking to PM @narendramodi on the Swachh Bharat Mission. Watch. https://t.co/SH8FvyKRK5
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
मैं गंगा तट पर बसे हर भाई-बहन से एक आग्रह करना चाहता हूं। क्या आप सभी इस स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान मिलकर गंगा सफाई के लिए श्रमदान कर सकते हैं? मैं जानता हूं कि बिजनौर के स्वच्छाग्रहियों की तरह ही अनेक भाई-बहन बरसों से इस सेवा में जुटे हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
गंगा हमारी संस्कृति है , विरासत है, पहचान है। मां गंगे के प्रति समर्पण और सम्मान गंगोत्री से गंगा सागर तक ना सिर्फ दिखना चाहिए, बल्कि उसे कष्ट देने की मानसिकता को दिमाग से निकालना भी चाहिए: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
मैं आप सभी साथियों के इस प्रयास को नमन करता हूं। मां गंगा की सेवा का ये पुण्य जो आप कर रहे हैं, उसका लाभ देश को होने वाला है। गंगा किनारे बसे गांवों में खुले में शौच से मुक्ति मां गंगा की निर्मलता के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
शौचालयों के निर्माण में यूपी ने बहुत तेज गति से प्रगति की है। करीब दो वर्षों के भीतर दोगुने से भी अधिक शौचालय का निर्माण, सच में विराट उपलब्धि है। मुझे पूरा विश्वास है कि बहुत ही जल्दी यूपी के 22 करोड़ से अधिक जन खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर देंगे: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
मैं योगी जी को बधाई देता हूं कि वो गांव-गांव में साफ सफाई के अभियान से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। पहले गोरक्षपीठ के मुखिया के नाते, जनप्रतिनिधि के तौर पर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आपका प्रयास दिख रहा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
पीएम मोदी ने मशहूर उद्योगपति और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन से भी बातचीत की. मोदी ने कहा कि युवा सामाजिक बदलाव के दूत हैं, उन्होंने स्वच्छता का संदेश फैलाया है जो कि प्रशंसनीय है. युव भारत में सकारात्मक परिवर्तन के अगुवा हैं. उन्होंने कहा स्वच्छ भारत के चलते डायरिया में भी कमी आई है.
मैं ब्रह्माकुमारी संस्थान का स्वच्छाग्रह से जुड़ने के लिए आभारी हूं। आज निश्चित रूप से भारत की दुनिया में प्रतिष्ठा को पुन: स्थापित करने में हम सफल हो रहे हैं। देश के युवाओं में एक नया आत्मविश्वास दिख रहा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
सेलम में भी जो आप सभी कर रहे हैं वो प्रशंसनीय है। तुईमाई कवलवार्स यानि स्वच्छता गार्ड्स की ये सोच सच में उत्तम है। इसको देशभर में लागू करने पर विचार होना चाहिए: PM @narendramodi #SHS18
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
सबसे पहले तो ITBP के मेरे सभी बहादुर साथियों को मेरा नमन। आप सभी के बारे में जितना भी कहा जाए उतना कम है। देश को आपकी, सेना के जवानों की जहां भी ज़रूरत पड़ती है आप सबसे पहले हाज़िर रहते हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत यूपी की गर्भवती महिलाओं को नहीं मिला 1 भी रुपया
पीएम पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कहा- विजय माल्या को भगाने में नरेंद्र मोदी का हाथ