Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग से बाहर आए मजदूरों का पीएम मोदी ने जाना हालचाल, तस्वीरों में देखें

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग से बाहर आए मजदूरों का पीएम मोदी ने जाना हालचाल, तस्वीरों में देखें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाले गए श्रमिकों से फोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की जानकारी ली और उनका हौसला भी बढ़ाया। इससे पहले पीएम मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर श्रमिकों को सुरंग से निकाले जाने के बाद […]

pm modi
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2023 07:31:58 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाले गए श्रमिकों से फोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की जानकारी ली और उनका हौसला भी बढ़ाया। इससे पहले पीएम मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर श्रमिकों को सुरंग से निकाले जाने के बाद उनके लिए की गई व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी ली।

सुरंग से निकाले गए सभी मजदूरों की एकसाथ फोटो आई सामने, पीएम मोदी ने की बात  | uttarakhand Tunnel Rescue operation 41 workers pm modi telphone | TV9  Bharatvarsh

सीएम से ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने मुख्यमंत्री से जाना कि सुरंग से निकालने के बाद मजदूरों के स्वास्थ्य देखभाल, घर छोड़ने व परिजनों आदि के लिए क्या व्यवस्थाएं की गई हैं। सीएम ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि सुरंग से निकालने के बाद सभी श्रमिकों को सीधे चिन्यालीसौड़ स्थित अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी आवश्यक स्वास्थ्य जांच आदि की जाएंगी। साथ ही उनको बताया कि श्रमिकों के परिजनों को भी फिलहाल चिन्यालीसौड़ ले जाया गया जहां से उनकी सुविधा के मुताबिक राज्य सरकार उनको घर छोड़ने की पूरी व्यवस्था करेगी।

41 Workers Rescued From Tunnel After 17-Day, Uttarkashi Tunnel | PM ने उनसे  फोन पर बात की, बोले- अभियान से जुड़े सभी लोगों को सलाम - Dainik Bhaskar

पीएम ने दी बधाई

उत्तरकाशी (Uttarkashi) की निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग से मजदूरों के सफलतापूर्वक सुरंग से बाहर निकाले जाने के बाद पीएम मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पीएम ने लिखा- उत्तरकाशी में हमारे मजदूर भाइयों के बचाव अभियान की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। प्रधानमंत्री ने सुरंग में फंसे मजदूरों के साहस की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि टनल में फंसे हुए मजदूरों का साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है।

41 Workers Rescued From Tunnel After 17-Day, Uttarkashi Tunnel | PM ने उनसे  फोन पर बात की, बोले- अभियान से जुड़े सभी लोगों को सलाम - Dainik Bhaskar