नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्मशती यानी 100वीं जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी ने कई कार्यक्रम आयोजित किए है. इंदिरा गांधी के 100वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर उन्हें याद किया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा ‘Tributes to former PM Mrs. Indira Gandhi on her birth anniversary.’ यानि पीएम मोदी के ट्वीट में इंदिरा गांधी के 100वें जन्मदिन पर टोटल 11 शब्दों का इस्तेमाल हुआ है. इन 11 शब्दों में टू, फॉर्मर, पीएम, इंदिरा गांधी, हर जैसे शब्द भी शामिल हैं. वहीं पीएम मोदी ने वर्ल्ड टॉयलेट डे पर 2 ट्वीट किए जिनमें कुल 42 शब्द यूज हुए.
वर्ल्ड टॉयलेट डे पर पहले ट्वीट में पीएम मोदी ने कुल 27 शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसमें पीएम ने लिखा ‘मैं उन सभी व्यक्तियों और संगठनों को बधाई देता हूं जो भारत के विभिन्न हिस्सों में शौचालयों के अधिक से अधिक निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं. उनका अमूल्य योगदान स्वच्छ भारत मिशन को गति देता है.’ वहीं पीएम ने 15 शब्दों के दूसरे ट्वीट में स्वच्छ भारत अभियान की उपलब्धियां गिनाने वाला एक वीडियो शेयर किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के निशाने पर नेहरू-गांधी परिवार हमेशा से रहा है. मोदी सरकार ने कांग्रेस के नेता रहे महात्मा गांधी और सरदार बल्लभ भाई पटेल को तो सॉफ्ट तरीके से अपना लिया लेकिन जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी या राजीव गांधी को लेकर पार्टी के नेताओं और समर्थकों का रवैया ऐसा रहा है जिसमें कई बार इनका चरित्र हनन भी किया जाता है.
इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि