Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश मना रहा 69वां गणतंत्र दिवस, पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

देश मना रहा 69वां गणतंत्र दिवस, पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह हर साल से बेहद अलग होगा. इस मौके पर ऐसा पहली बार होगा जब 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष देश के मेहमान होंगे. साथ ही भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

PM Modi wishes on 69 Republic Day
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2018 07:32:20 IST

नई दिल्लीः आज देश धूमधाम से 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. हर साल की तरह इस साल भी इस साल राजपथ पर भारत के विभिन्न राज्यों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. जिसमें देश की संस्कृति की झलक दिखाई देगी. साथ ही भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 21 तोपों की सलामी दी. जाएगी. इस अवसर पर ASEAN देशों के राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगे.

इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में आपको कई नई और रोचक चीजें देखने को मिलेंगी. इस बार जहां सबसे ज्यादा मेहमान गणतंत्र की परेड के गवाह होंगे, वहीं कई नई झांकियां और करतब भी पहली बार राजपथ पर दिखाई देंगे. राजपथ पर बीएसएफ की 113 महिला जवान मोटरसाइकिल स्टंट से अपना दम दिखाएंगी.ऑल इंडिया रेडियो की भी झांकी परेड का हिस्सा होगी। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रमों को भी प्रदर्शित किया जाएगा.

इस बार परेड में आयकर विभाग की भी एक झांकी शामिल की जाएगी, जिसमें नोटबंद के बाद कालेधन के खिलाफ छेड़े गए अभियान के बारे में बताया जाएगा. साथ ही नौसेना की झांकी में स्वदेशी विमानवाहक विक्रांत का प्रदर्शन भी किया जाएगा.इसे 2020 में नेवी में शामिल करने का फैसला लिया गया है. डीआरडीओ की ओर से ‘निर्भय’ मिसाइल और अश्विनी राडार सिस्टम का भी प्रदर्शन होगा.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवसः राजपथ पर झांकियों में दिखेगी राज्यों की संस्कृति की झलक, ये है पूरा कार्यक्रम

सेना के 390 जांबाजों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, शहीद जेपी निराला का अशोक चक्र से सम्मान

Tags