Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम आज देश को समर्पित करेंगे लारा थर्मल प्लांट, दूसरे चरण में लगेंगे इतने करोड़ रूपए

पीएम आज देश को समर्पित करेंगे लारा थर्मल प्लांट, दूसरे चरण में लगेंगे इतने करोड़ रूपए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एनटीपीसी के 1,600 मेगावाट के लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश को समर्पित करेंगे और दूसरे चरण के तहत 1,600 मेगावाट के अन्य संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे। पहला चरण पूरा बिजली मंत्रालय ने एक बयान […]

PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2024 07:56:23 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एनटीपीसी के 1,600 मेगावाट के लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश को समर्पित करेंगे और दूसरे चरण के तहत 1,600 मेगावाट के अन्य संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे।

पहला चरण पूरा

बिजली मंत्रालय ने एक बयान में बताया है कि स्टेशन का पहला चरण करीब 15,800 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है, वहीं परियोजना के दूसरे चरण में 15,530 करोड़ का निवेश किया जाएगा।

कोयले की खपत कम होगी

बता दें कि परियोजना के लिए कोयले की आपूर्ति एनटीपीसी के तलाईपल्ली कोयला ब्लॉक से मैरी-गो-राउंड (एमजीआर) प्रणाली के जरिए की जाएगी, जिससे देश को कम लागत वाली बिजली की आपूर्ति मिल सकेगी। बता दें कि इससे सभी इकाइयाें में कोयला की खपत कम होगी तथा कार्बन-डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम होगा।