नई दिल्ली. PNB Fraud By Bhushan Power Steel Limited: पंजाब नैशनल बैंक से एक और बड़ी घोखाधड़ी की खबर आई है. हीरा कारोबारी नीरव मोदी द्वारा पीएनबी से 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के बाद अब भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) ने पीएनबी को 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया है. पंजाब नैशनल बैंक ने इस मामले की शिकायत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के साथ ही स्टॉक मार्केट से भी की है. पीएनबी के अधिकारियों के मुताबिक, बीपीएसएल ने पंजाब नैशनल बैंक के भारत स्थित शाखाओं में 3,191 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की, वहीं दुबई स्थित ब्रांच से 345.74 करोड़ और हॉन्ग कॉन्ग ब्रांच से 267.90 करोड़ रुपये निकाले.
पीएनबी के अधिकारियों के मुताबिक, बैंक के फॉरेंसिक ऑडिट में सामने आया कि भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड ने कर्जदाता बैंकों के समूह से फंड जुटाने के लिए डॉक्यूमेंट्स और अकाउंट्स में हेराफेरी की. जब इस मामले की भनक सीबीआई को लगी को उसने संज्ञान लेते हुए भूषण स्टील के डायरेक्टर्स के खिलाफ आर्थिक धोखाधड़ी का केस दर्ज किया, जिसके बाद पीएनबी ने भी इस मामले की जांच कराई तो फर्जीवाड़े का पता चला. धोखाधड़ी मामले में सीबीआई बीपीएसएल के ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है.
मालूम हो कि बीते वर्षों हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चौकसी पीएनबी से 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करके विदेश भाग गए. इस मामले की सीबीआई औ ईडी जांच कर रही है. नीरव मोदी फिलहाल लंदन स्थित जेल में है और वहीं उसके खिलाफ कई मामले चल रहे हैं. वहीं मेहुल चौकसी एंटीगुआ में है और खराब स्वास्थ्य का बहाना बनाकर ईडी की जांच से बच रहा है.