Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PNB Fraud Case: शिवसेना का मोदी सरकार पर तंज, कहा- देश की बर्बादी के लिए निरव मोदी को RBI का गवर्नर बना देना चाहिए

PNB Fraud Case: शिवसेना का मोदी सरकार पर तंज, कहा- देश की बर्बादी के लिए निरव मोदी को RBI का गवर्नर बना देना चाहिए

हाल ही में पीएनबी घोटाले को अंजाम देने वाले निरव मोदी को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए शिवसेना ने कहा है कि ‘देश को बर्बाद करने के लिए निरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर बना देना चाहिए था.

शिवसेना, बीजेपी, पीएम मोदी, मौनी बाबा
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2018 17:43:49 IST

मुंबई. हाल ही में हुए पीएनबी घोटाले और उसके मुख्य आरोपी निरव मोदी के देश छोड़कर भाग जाने को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए शिवसेना ने कहा है कि ‘देश को बर्बाद करने के लिए निरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर बना देना चाहिए था. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना और दोपहर का सामना के संपादकीय में कहा है कि ये साफ है कि निरव मोदी पिछले महीने ही अपने पूरे परिवार के साथ देश छोड़कर भाग चुका है जबकि जनवरी के आखिरी सप्ताह में उन्हें दवोस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर खिंचवाते देखा गया था. संपादकीय में कहा गया कि निरव मोदी भाजपा का समर्थक था और उसने चुनाव के समय पार्टी के लिए फंड भी जुटाया था.

शिवसेना ने कहा कि हालांकि हम ये आरोप नहीं लगाते कि निरव मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की मदद से पीएनबी में लूट को अंजाम दिया है या फिर लूट की कोई हिस्सा भाजपा तक पहुंचा है लेकिन ये सच है कि निरव मोदी हमेशा से चुनाव में भाजपा के लिए अपनी कमाई से फंड देते रहे हैं और अब उनके द्वारा पीएनबी में किया गया ये घोटाला सामने आया है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न खाऊंगा न खाने दूंगा के खोखले नारे से परे है. शिव सेना ने कहा कि ‘हम जानना चाहते हैं कि निरव मोदी के खिलाफ शिकायत के बाद भी वे दावोस में पीएम मोदी से मिलने वाले उद्योगपतियों में कैसे शामिल हो गए? अगर उनका आधार कार्ड उनके बैंक अकाउंट से लिंक होता तो ये जरूर साफ हो जाता. गौरतलब है कि पीएनबी में हाल ही समाने आए 11500 करोड़ के घोटाले में निरव मोदी को मुख्य आरोपी माना जा रहा है जबकि उसने अपने परिवार के साथ बीते एक जनवरी को ही देश छोड़ दिया है.

PNB SCAM: निरव मोदी के ठिकानों पर जांच एजेंसियों ने की छापेमारी, जब्त की 5100 करोड़ रुपये की संपत्ति

PNB Fraud Case: कांग्रेस पर प्रकाश जावड़ेकर का पलटवार, सरकार की सजगता से सामने आया यूपीए का एक और घोटाला

Tags