Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएनबी घोटाला: देश भर में गीतांजलि के सभी स्टोर्स बंद, मैनेजमेंट ने बिना सैलेरी दिए सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

पीएनबी घोटाला: देश भर में गीतांजलि के सभी स्टोर्स बंद, मैनेजमेंट ने बिना सैलेरी दिए सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

पंजाब नेशनल बैंक से 11,400 करोड़ रुपए का घोटाला कर भागे भारत के जाने-माने व्यापारी नीरव मोदी के प्रतिष्ठान गीतांजलि ज्वेलर्स के सभी स्टोर्स पर ताला लग गया. यहीं नहीं स्टोर्स में काम करने वाले कर्मचारियों को बिना सैलरी दिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

geetanjali showrooms closed
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2018 17:28:39 IST

नई दिल्लीः नीरव मोदी के ब्रांड गीतांजलि स्टोर के कर्मचारियों को मंगलवार को बड़ा झटका लगा. सूत्रों के मुताबिक देश भर में गीतांजलि के सभी स्टोर्स बंद हो गए वहीं मैनेजमेंट ने बिना सैलरी दिए कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. पीएनबी से घोटाला कर भागे देश के जाने माने हीरा व्यापारी के प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम गीतांजलि में ताला लगा दिया गया.

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को लेकर गीतांजलि ज्वेलर्स से ज्वेलरी जब्त कर पीएनबी को सौंप दिए थे. बता दें कि पीएनबी घोटाले के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने गीतांजलि के कई स्टोर पर छापेमारी की थी. देश भर में कई जगह से गीतांजलि स्टोर के बंद होने की खबरें आने लगी थी. वहीं स्टोर ईडी की छापेमारी भी लगातार जारी है.

दरअसल देश में प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम गीतांजलि पीएनबी से 11,400 करोड़ रुपए का घोटाला कर भागे भारत के जाने-माने हीरा व्यापारी नीरव मोदी का ही प्रतिष्ठान है. बैंक से घोटाले की बात सामने आने के बाद ईडी ने गीतांजलि के स्टोर छापेमारी शुरू कर दी थी. जिसके बाद मंगलवार को खबर आई कि देश भर में गीतांजलि के सभी शोरूम बंद किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा PNB Scam मामला, नीरव मोदी के वकील बोले 2जी और बोफोर्स की तरह खत्म हो जाएगा केस

पीएनबी घोटाले पर सीवीसी ने दिखाई सख्ती, बैंक और सरकार से पूछा, नियमों के बावजूद कैसे हुआ घोटाला?

 

Tags