Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस के हाथ लगी सफलता, जालंधर के नजदीक मिली खालिस्तानी नेता की बाइक

अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस के हाथ लगी सफलता, जालंधर के नजदीक मिली खालिस्तानी नेता की बाइक

चण्डीगढ़: वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पंजाब पुलिस ने वह प्लेटिना बाइक बरामद कर ली है, जिससे अमृतपाल सिंह चकमा देकर फरार हुआ था. यह बाइक जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर नहर के नजदीक लावारिस हालत में खड़ी पाई […]

Amritpal Singh
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2023 14:08:24 IST
चण्डीगढ़: वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पंजाब पुलिस ने वह प्लेटिना बाइक बरामद कर ली है, जिससे अमृतपाल सिंह चकमा देकर फरार हुआ था. यह बाइक जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर नहर के नजदीक लावारिस हालत में खड़ी पाई गई है.
इस मामले की कार्रवाही के दौरान पंजाब पुलिस ने वह प्लेटिना बाइक बरामद की है जिससे अमृतपाल सिंह भागा था. यह प्लेटिना बाइक जालंधर से नजदीकी 45 किलोमीटर दूर लावारिस हालत में खड़ी मिली है. मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके से नहर किनारे लावारिस हालत में खड़ी प्लेटिना बाइक बरामद कर ली है.
इन दिनों पंजाब पुलिस खालिस्तानी नेता की तलाश में जुटी हुई है. वहीं इस मामले में पंजाब पुलिस की कई टीमें हर उस संभावित स्थान पर छापेमारी कर रही हैं, जहां खालिस्तानी नेता अमृतपाल के होने का अंदेशा जताया जा रहा है. साथ ही बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह के पीछे पंजाब पुलिस की भारी-भरकम टीम लगी थी. पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी नेता का पीछा किया लेकिन वह गेटअप बदलकर और वाहन बदलकर चकमा देने में सफल रहा.

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’