मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने आज अभिनेता और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। मुंबई पुलिस के अधिकारी इस वक्त सलमान खान के घर पहुंच गए है। इससे पहले खान परिवार की तरफ से पुलिस में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
सलमान खान को मिली धमकी के सिलसिले में आज गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की गई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार सलमान खान को मिले धमकी भरे के खत के सिलसिले में आज पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई से कई सवाल किए हैं। फिलहाल अभी लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जारी है।
बता दें कि सलमान खान और सलीम खान को धमकी भर लेटर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक सलीम खान रविवार सुबह जब जोगिंग पर गए थे तो जिस बेंच पर वो बैठे थे वहां पर उनके बेटे के नाम से धमकी भर पत्र उन्हें मिला। इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेलावाला जैसा हाल कर देंगे।
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से उनके प्रशंसक परेशान हो गए हैं। इसके बाद पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें अभी हाल ही में पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही अन्य कलाकारों के ऊपर खतरे का अंदेशा जताया जा रहा है।
गौरतलब है कि सलमान खान अभी हाल ही में अबु धाबी मेंआयोजित आइफा 2022 इवेंट में शामिल होकर वापस मुंबई लौटे है। सलमान ने ही आइफा 2022 को होस्ट किया था। सोशल मीडिया पर उनके इवेंट होस्ट करने की तस्वीरें और खूब वायरल हो रही हैं। फिल्मों की बात करें तो वो बहुत जल्द कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में नजर आने वाले है। ये फिल्म सिनेमाघरों में अगले साल रिलीज होगी।