Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • निज्जर हत्याकांड में पुलिस ने की कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार

निज्जर हत्याकांड में पुलिस ने की कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। Hardeep singh Nijjar Murder Case: खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पिछले साल सितंबर में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों पर निज्जर के कत्ल में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद भारत तथा कनाडा […]

Hardeep singh Nijjar
inkhbar News
  • Last Updated: May 4, 2024 07:42:03 IST

नई दिल्ली। Hardeep singh Nijjar Murder Case: खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पिछले साल सितंबर में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों पर निज्जर के कत्ल में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद भारत तथा कनाडा के संबंधों में तनाव बढ़ गया था। भारत ने प्रधानमंत्री ट्रूडो के आरोपों को खारिज कर दिया था।

तीन आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार अब कनाडा पुलिस ने तीन भारतीय नागरिकों को अरेस्ट किया है। उन पर आरोप है कि जिस दिन निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित गुरुद्वारे के पास हत्या की गई थी, उस दौरान इन लोगों ने शूटर और ड्राइवर का काम किया था।

गोली मारकर हुई थी निज्जर की हत्या

कोर्ट के दस्तावेजों से पता चला कि करणप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह तथा करण बराड़ पर निज्जर की हत्या तथा हत्या की साजिश रचने का आरोप है। बता दें कि संदिग्धों की पहचान भारतीय नागरिकों के तौर पर की गई है। कनाडाई पुलिस ने निज्जर की फायरिंग में हत्या किए जाने के करीब एक साल बाद भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें-

Maharashtra: शिवसेना UBT सांसद संजय राउत के बिगड़े बोल, नवनीत राणा को बताया नाचने वाली