Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Polio vaccine: राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान 3 मार्च से, 36 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप्स

Polio vaccine: राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान 3 मार्च से, 36 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप्स

रायपुर/नई दिल्लीः राज्य में पोलियो उन्मूलन के तहत 3 से 5 मार्च, 2024 तक राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस या पोलियो पल्स अभियान आयोजित किया जाएगा। अभियान के पहले दिन बूथ के माध्यम से तथा दूसरे और तीसरे दिन गृह भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। राज्य टीकाकरण […]

Polio vaccine
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2024 12:30:00 IST

रायपुर/नई दिल्लीः राज्य में पोलियो उन्मूलन के तहत 3 से 5 मार्च, 2024 तक राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस या पोलियो पल्स अभियान आयोजित किया जाएगा। अभियान के पहले दिन बूथ के माध्यम से तथा दूसरे और तीसरे दिन गृह भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी।

राज्य टीकाकरण अधिकारी ने दी जानकारी

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वी. आर. भगत ने बताया, अभियान के लिए वैक्सीन तथा दूसरी जरूरी सामग्री जिलों में उपलब्ध करा दी गई है। प्रदेश में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को इस साल 14 हज़ार से ज्यादा बूथ के माध्यम से कुल 36 लाख 13 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

अभियान के समय ट्रांजिट दल के द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेला स्थल, हाट बाज़ार, ईट भट्टी, स्लम एरिया, भवन निर्माण आदि को विशेष रूप से फोकस होगा। टीकाकरण दल का प्रशिक्षण ग्राम, सेक्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर पूर्ण कर लिया गया है। अभियान के समय सुपरवाईजर सभी बूथों का सुपरविजन भी करेंगे। पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

PM Modi: सोशल मीडिया में हुई पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा, नेटिजन्स ने दिया ‘सुपरह्यूमन’ का टैग