Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Poonch Terror Attack: पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी, सर्च ऑपरेशन जारी

Poonch Terror Attack: पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को आंतकी हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका राजौरी आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। आतंकवादी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस आतंकवादी संगठन […]

(पुंछ में सेना के काफिले पर आतंकी हमला)
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2023 09:08:15 IST

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को आंतकी हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका राजौरी आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। आतंकवादी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस आतंकवादी संगठन के खात्मे की तैयारी शुरू कर दी है। आतंकियो को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

40 से ज्यादा हमलों को दे चुका है अंजाम

बता दें कि पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद कश्मीर में सक्रिय हुआ था। इस संगठन ने 2020 से अब तक करीब 40 छोटे-बड़े आंतकी हमलों को अंजाम दिया है। पुंछ में हुए हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। सर्च ऑपरेशन में सेना और पुलिस दोनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ाई गई पेट्रोलिंग

आतंकी हमले के बाद भीमबेर गली और भाटा धुरियान के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी तरह के वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने भाटा दुरियान, संजीओते और कोटन समेत कई गांवों को चारों तरफ से घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उधर, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है।

विजिबिलिटी कम होने का उठाया फायदा

सेना ने बताया है कि आतंकियों ने विजिबिलिटी कम होने का फायदा उठाया और घात लगाकर इस हमले को अंजाम दिया। आतंकियों ने पहले सेना के वाहन को रोका, फिर उस पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। ग्रेनेड हमले की वजह से ट्रक में आग लग गई और जवान आग में झुलस गए। जानकारी के मुताबिक आतंकी हमले में शहीद हुए सभी जवान नेशनल राइफल्स यूनिट का हिस्सा थे और उन्हें काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए उस इलाके में तैनात किए गए थे।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली