Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटक कैबिनेट में फेरबदल की संभावना, कांग्रेस को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष!

कर्नाटक कैबिनेट में फेरबदल की संभावना, कांग्रेस को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष!

बेंगलूरु: कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के महीनों बाद अब कांग्रेस नेतृत्व मंत्रिमंडल में फेरबदल पर विचार कर रहा है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फेरबदल कब होगा.

karnataka Poliitcs
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2024 02:45:33 IST

बेंगलूरु: कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के महीनों बाद अब कांग्रेस नेतृत्व मंत्रिमंडल में फेरबदल पर विचार कर रहा है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फेरबदल कब होगा.

इस फेरबदल में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की जगह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक मंत्री को लाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कर्नाटक “केपीसीसी अध्यक्ष” के रूप में एक लिंगायत नेता को नियुक्त करने की इच्छुक है. वहीं पार्टी को लगता है कि 2022 में विधानसभा चुनावों में शिवकुमार का समर्थन करने के बाद लिंगायत उससे दूर हो गए हैं. कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में कर्नाटक के लिंगायत बहुल क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था.

शिवकुमार के दिल्‍ली जाने की चर्चा

आपको बता दें कि शिवकुमार मंगलवार को पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक करने के लिए नई दिल्ली गए, जिससे कर्नाटक कैबिनेट में फेरबदल के बारे में अटकलों को नया बल मिला, वहीं महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने पिछले हफ्ते कहा कि फेरबदल छह महीने के भीतर होने की संभावना है और दिसंबर में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले नहीं होगा. जैसी कि पहले चर्चाएं थीं.

ये भी पढ़े :15 साल की उम्र में कौन सी नौकरी ढूंढ रही थी’, कन्नौज में सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद पार्टी का असंवेदनशील बयान