Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NEET UG Result 2023 Topper: तमिलनाडु के प्रबंजन और आंध्र प्रदेश से वरुण ने किया टॉप, देखिए पूरी लिस्ट

NEET UG Result 2023 Topper: तमिलनाडु के प्रबंजन और आंध्र प्रदेश से वरुण ने किया टॉप, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: नीट यूजी 2023 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है. इस साल करीब 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे. इन सभी छात्रों ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी की परीक्षा दी थीं जिसका रिजल्ट अब सामने आ गया है. आधिकारिक […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2023 21:56:49 IST

नई दिल्ली: नीट यूजी 2023 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है. इस साल करीब 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे. इन सभी छात्रों ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी की परीक्षा दी थीं जिसका रिजल्ट अब सामने आ गया है. आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा में उपस्थित कैंडिडेट्स अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. NEET UG रिजल्ट सामने आने के बाद अब टॉपर्स का नाम भी सामने आ गया है. जहां इस साल तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने टॉप किया है. दोनों ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है. आइए जानते हैं टॉप 10 टॉपर्स के बारे में.

 

10 टॉपर्स की लसित

रैंक -1 प्रबंजन जे (तमिलनाडु)

2 बोरा वरुण चक्रवर्ती (आंध्र प्रदेश)

3 कौस्तव बौरी (तमिलनाडु)

4 प्रांजल अग्रवाल (पंजाब)

5 ध्रुव आडवानी (कर्नाटक)

6, सूर्य सिद्धार्थ (तमिलनाडु)

7 श्रीनिकेत रवि (महाराष्ट्र)

8 स्वयं शक्ति त्रिपाठी (ओडिशा)

9 वरुण एस (तमिलनाडु)

10 पार्थ खंडेलवाल (राजस्थान)

टॉपर्स को जानें

पिछले साल के टॉपर्स की बात करें तो तनिष्का ने 715 नंबर के साथ 2022 में JEE में टॉप किया था. उससे पहले साल 2021 में 720 नंबर प्राप्त कर मृणाल कुट्टेरी ने देश में पहला स्थान प्राप्त था. साल 2020 में सोएब आफताब टॉपर बने थे जिन्होंने 720 अंक प्राप्त किए थे. उनके अलावा 2019 में नितिन खंडेलवाल 701 अंक और 2018 कल्पना कुमारी ने 691 नंबर लाकर टॉपर बने थे. बता दें, इस परीक्षा में 15% सीटें अनुसूचित जाती यानी SC वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं जबकि 7.5% अनुसूचित जनजाति के लिए हैं. इसके अलावा 5 फ़ीसदी दिव्यांग श्रेणी के लिए और 27 फीसदी सीटें ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए आरक्षित की गई हैं.

देरी से जारी हुआ रिजल्ट

गौरतलब है कि इस बार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2023 में भारत के बाहर 14 शहरों समेत पूरे देश के 499 शहरों में 4097 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था. नीट यूजी परीक्षा 07 मई को आयोजित की गई थीं जिसमें 97.7 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. मणिपुर में हिंसा और लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनज़र नीट यूजी एग्जाम एक दिन पहले यानी 6 जून को आयोजित की गई थीं. NTA ने उम्मीदवारों को 10 शहरों से परीक्षा देने का मौका दिया था जिसमें 8,700 उम्मीदवार बैठे थे. मणिपुर राज्य से जितने भी उम्मीदवार थे उनके लिए देर से परीक्षा का आयोजन करवाया गया था जिस वजह से नीट यूजी रिजल्ट जारी करने में थोड़ा समय लग गया.

Biparjoy के कारण 67 ट्रेनें हुई रद्द, बन सकता है सबसे लंबी अवधि वाला तूफान