Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्राण प्रतिष्ठा: प्रभु श्रीराम की कृपा से बरसेगी लक्ष्मी, 50 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद 22 जनवरी को

प्राण प्रतिष्ठा: प्रभु श्रीराम की कृपा से बरसेगी लक्ष्मी, 50 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद 22 जनवरी को

अयोध्या/लखनऊ: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए ही नहीं, बल्कि कारोबारियों के लिए भी बेहद खुशी का अवसर बनने जा रहा है, यहां कारोबारियों को बड़ा फायदा होने वाला है. वहीं सीएआईटी का अनुमान है कि प्रभु श्रीराम के मंदिर से संबंधित उत्पादों की बिक्री से सिर्फ जनवरी में 50 हजार […]

Ayodhya ram mandir
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2023 07:57:50 IST

अयोध्या/लखनऊ: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए ही नहीं, बल्कि कारोबारियों के लिए भी बेहद खुशी का अवसर बनने जा रहा है, यहां कारोबारियों को बड़ा फायदा होने वाला है. वहीं सीएआईटी का अनुमान है कि प्रभु श्रीराम के मंदिर से संबंधित उत्पादों की बिक्री से सिर्फ जनवरी में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हो सकता है।

इस संबंध में सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पूरे देश में राममंदिर का उत्साह है और इसमें व्यापार जगत बड़े अवसर देख रहा है. सीएआईटी के नेतृत्व में देशभर के व्यापारी 1 जनवरी से दुकान-दुकान, बाजार-बाजार जाएंगे. प्रभु श्रीराम की कृपा से हर शहर और हर घर अयोध्या बनेगा।

मंदिर के मॉडल की सर्वाधिक डिमांड

राममंदिर से संबंधित सभी उत्पादों को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है, लेकिन राममंदिर की प्रतिकृति के लिए लोग अधिक उत्सुक हैं. खंडेलवाल ने कहा कि श्रीराम के चित्र, श्रीराम ध्वजा, रामदरबार की फोटो, लॉकेट, चाबी के छल्ले और मालाएं समेत अन्य संबंधित सामान उपलब्ध होने लगे हैं. इतना ही नहीं रामनामी कुर्ते, टी शर्ट और अन्य वस्त्रों की भी डिमांड बढ़ गई है और प्रभु श्रीराम की कृपा से कपड़ा उद्योग को भी खूब काम मिल रहा है।

आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामजन्मभूमि मंदिर में आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग 28 दिसंबर से शुरू हो गई. इसके लिए पास जारी किया जाएगा. इस संबंध में खंड प्रबंधक ध्रुवेश मिश्र ने बताया कि दिन में 3 बार भगवान राम की आरती होगी. पास के लिए रामजन्मभूमि मंदिर के पोर्टल से ऑनलाइन कर सकते हैं, लेकिन यह अयोध्या के काउंटर से ही मिलेगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन