Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गरज कर बोले प्रशांत किशोर, “नीतीश के अगल-बगल रहने वाले पीते हैं शराब”

गरज कर बोले प्रशांत किशोर, “नीतीश के अगल-बगल रहने वाले पीते हैं शराब”

पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 40 लोगों की मौत के बाद अब भी राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. इस बीच, कभी नीतीश कुमार के सहयोगी रहे प्रशांत किशोर ने उनके खिलाफ जमकर हमला बोला है। आपको बता दें, प्रशांत किशोर जनसुराज यात्रा के 74वें दिन ढाका प्रखंड के करमावा गांव में […]

गरज कर बोले प्रशांत किशोर,
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2022 20:22:03 IST

पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 40 लोगों की मौत के बाद अब भी राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. इस बीच, कभी नीतीश कुमार के सहयोगी रहे प्रशांत किशोर ने उनके खिलाफ जमकर हमला बोला है। आपको बता दें, प्रशांत किशोर जनसुराज यात्रा के 74वें दिन ढाका प्रखंड के करमावा गांव में मौजूद हैं जहां उन्होंने नकली शराब पीने से छपरा की मौत पर दुख जताया.

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के आसपास रहने वाले लोग शराब पीते हैं और फिर नीतीश कुमार के सामने बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. नीतीश कुमार को जानने वाले सभी इस बात से वाकिफ हैं कि उनके आसपास रहने वाले अफसर शराब पीते हैं.

प्रशांत किशोर का नीतीश पर निशाना

पीके ने कहा कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री का किसी जिले के डीएम-एसपी को फोन कर शराब के धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की शपथ लेने के लिए कहना बेहद हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटे के भीतर तेज सरकार को प्रतिबंध कानून वापस लेना चाहिए। नीतीश सरकार की तरफ से लागू की गई शराबबन्दी की योजना पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रही है। प्रशांत ने कहा कि पहले हर शहर में शराब की दुकान खोलकर लोगों को शराब पीने पर मजबूर किया और आज लाठी के सहारे लोगों से शराब छोड़ने को कहते हैं.

 

यह राजतंत्र हो गया- पीके

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि यह राजतंत्र हो गया है. उन्होंने बीजेपी के तीनों नेताओं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और शराबबंदी की नाकामी के लिए इन सभी को जिम्मेदार ठहराया. प्रशांत किशोर ने कहा कि हमने बैन पर सबसे पहले आवाज उठाई. जो बीजेपी के लोग आज विधानसभा में अशांति पैदा कर रहे हैं, उन्हीं लोगों ने पांच साल जेडीयू के साथ रहकर शराबबंदी का समर्थन किया. बीजेपी को घेरते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अब बीजेपी से कोई सवाल नहीं करता कि जब आप सरकार में थे तो आपने शराबबंदी हटाने के लिए क्या काम किया. इसके साथ ही प्रशांत ने कहा कि बिहार में सभी पार्टियों को बैन को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। इसके साथ ही प्रशांत ने कहा बिहार में जितने भी दल हैं उन्हें शराबबंदी को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए.

 

शराबबंदी कितना सही?

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राजद और तेजस्वी यादव विपक्ष में थे तब नीतीश सरकार को नोटबंदी के लिए परेशान कर रहे थे. अब वे खुद सरकार चलाते हैं, तो ठीक है कि उन्हें शराबबंदी ठीक लग रही है.

 

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश