Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI Director बने रहेंगे प्रवीण सूद, सरकार ने दिया एक साल का सेवा विस्तार

CBI Director बने रहेंगे प्रवीण सूद, सरकार ने दिया एक साल का सेवा विस्तार

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद को 1 साल का सेवा विस्तार दिया है। इसके बाद प्रवीण सूद अब सीबीआई के डायरेक्टर बने रहेंगे।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2025 19:18:52 IST

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद को 1 साल का सेवा विस्तार दिया है। इसके बाद प्रवीण सूद अब सीबीआई के डायरेक्टर बने रहेंगे। आपको बता दें कि नए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए कमेटी की बीच सहमति नहीं बन पा रही थी। यही वजह है कि प्रवीण सूद को सेवा विस्तार दिया गया है। सूद ने 25 मई 2023 को 2 साल के लिए सीबीआई निदेशक का पदभार संभाला था।

समिति की सिफारिशों पर फैसला

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक में सूद का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया गया। इस समिति में भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल थे। दोनों ने पीएमओ पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की। चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर नियुक्ति कैबिनेट समिति (एसीसी) ने सूद का कार्यकाल 24 मई से एक साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी।

कर्नाटक कैडर के IPS अधिकारी हैं प्रवीण सूद

कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। जब उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त किया गया, तब वे कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर तैनात थे। 1964 में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में जन्मे सूद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद 22 साल की उम्र में आईपीएस अधिकारी बन गए सूद ने 25 मई, 2023 को दो साल के कार्यकाल के लिए सीबीआई निदेशक का पदभार संभाला।

Tags

CBI