Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इच्छापूर्ति के लिए इस हनुमान जयंती राशि अनुसार बजरंगबली को लगाएं उनका पसंदीदा भोग

इच्छापूर्ति के लिए इस हनुमान जयंती राशि अनुसार बजरंगबली को लगाएं उनका पसंदीदा भोग

हिन्दू पंचाग के अनुसार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है. अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार ये तिथि इस बार 16 अप्रैल 2022 को पड़ रही है. संयोग से इस दिन शनिवार भी है. चैत्र माह में रामनवमी मनाई जाती है. यानी विष्णु के अवतार भगवान श्री राम और शिव […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2022 10:19:27 IST

हिन्दू पंचाग के अनुसार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है. अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार ये तिथि इस बार 16 अप्रैल 2022 को पड़ रही है. संयोग से इस दिन शनिवार भी है. चैत्र माह में रामनवमी मनाई जाती है. यानी विष्णु के अवतार भगवान श्री राम और शिव के रुद्रवार बजरंगबली का जन्म चैत्र माह में ही माना गया है. माना जा रहा है इस वर्ष इस दिन सुबह 2 बजकर 25 मिनट से तिथि शुरू हो रही है. जो रात 12 बजकर 24 मिनट तक मनाई जाएगी। इसी समय अंतराल में बजरंगबली की पूजा अर्चना करना शुभ फलदायी माना गया है. 

 

राशि अनुसार बजरंगबली का भोग 

मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन भक्तों को अपनी श्रद्धा के अनुसार भगवान को भोग आपूर्ति करना चाहिए, इससे उनके सारे मनोरथ पूर्ण होते है. राशि अनुसार लगाए गए भोग विशेष फलदायी भी माने गए है. चलिए जानते है पौरणिक कथाओ के अनुसार किस राशि को कौन सा भोग अर्पित करना चाहिए।

 

मेष– मेष राशि को बजरंग बली की पूजा करते हुए बेसन के लड्डू का भोग लगाना शुभ बताया गया है.

वृषभ– मान्यतानुसार इस राशि के जातक हनुमान जी को तुलसी के बीज का भोग लगाएंगे तो विशेष फल मिल सकता है.

मिथुन-तुलसी दल भगवान को चढ़ा कर मान्यतानुसार मिथुन राशि वाले मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना कर सकते है.

कर्क -माना जाता है कि कर्क राशि वालों को शुद्ध देसी घी में बेसन का हलवा बनाकर भगवान को भोग लगाना चाहिए।

सिंह– मान्यतानुसार सिंह राशि वालों को इस खास दिन बजरंगबली को जलेबी का भोग लगाएं।

कन्या– कहते है कि कन्या राशि वालों को इस खास दिन भगवान को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं।

तुला– बजरंबली को लड्डू बहुत प्रिय है. मान्यतानुसार तुला राशि वाले इस दिन भगवान को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। 

धनु– माना जाता है धनु राशि वाले भी भगवान को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं साथ में तुलसी दल भी रखे.

मकर – मान्यतानुसार मकर राशि वालों के लिए भी यही प्रसाद उत्तम है. वो भगवान को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं 

कुंभ-कुंभ राशि के जातक अपनी इच्छा से भोग लगा सकते है. लेकिन, उससे पहले मान्यतानुसार उन्हें बजरंबली को सिंदूर का लेप करना चाहिए।

मीन– मीन राशि वाले लौंग का भोग लगाकर इक्चापूर्ति की कामना कर सकते है.

 

यह भी पढ़ें:

https://indianews.in/ipl-2022/ipl-2022-patrick-farhart-tests-covid-positive/

कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा ने दिया इस्तीफ़ा, ठेकेदार की आत्महत्या में आया था नाम

 

 

Tags