Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति मुर्मू को दिया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, मंदिर निर्माण समिति ने मांगा मुलाकात का वक्त

राष्ट्रपति मुर्मू को दिया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, मंदिर निर्माण समिति ने मांगा मुलाकात का वक्त

नई दिल्ली: अयोध्या में निर्माणधीन राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण समिति ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करने का वक्त मांगा है. बता दें कि इससे पहले गुरुवार (11 जनवरी) को विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार […]

(राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू)
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2024 19:04:50 IST

नई दिल्ली: अयोध्या में निर्माणधीन राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण समिति ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करने का वक्त मांगा है. बता दें कि इससे पहले गुरुवार (11 जनवरी) को विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण दिया था.

16 जनवरी से शुरू होगा कार्यक्रम

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत 16 दिसंबर से हो जाएगी. काशी पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे. उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति 22 जनवरी को होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में दिन में 11:30 से 12:30 के बीच मुख्य पूजा होगी.

पहली आरती के बाद होंगे दर्शन

आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बताया कि षोडशोपचार पूजन के मूर्तियों पर अक्षत छोड़ा जाएगा. फिर महाआरती होगी. इसके बाद ही भक्त रामलला के दर्शन कर पाएंगे. इस अनुष्ठान में काशी विद्वत परिषद के विद्वानों को भी आमंत्रित किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही देश भर से 4000 साधु-संत इसमें हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें-

Ramlala Pran Pratishtha: आयोध्या के राम मंदिर में अब नहीं होगी सीता-राम की एक साथ वाली स्तुति