नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास पर इस वक्त एक अहम बैठक चल रही है। इस मीटिंग में रक्षा सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को मीटिंग में शामिल होने के लिए बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी PMO पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली में लगातार हाई प्रोफाइल बैठकों का दौर जारी है।
गौरतलब है कि सोमवार को जापान के रक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इससे पहले रविवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी।
बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को मौजूदा हालात और वायुसेना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। यह बैठक लगभग 40 मिनट तक चली। वहीं शनिवार को नौसेना प्रमुख ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी।
पाकिस्तान को सबक सिखाने का दबाव
मालूम हो कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। आतंकियों ने पहलगाम घूमने गए पर्यटकों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की थी। इस आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। सभी देशवासी आतंक की जननी पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहे हैं। पीएम मोदी ने बिहार की जनसभा में ऐलान किया था कि इस बर्बरकांड को करने वाले जहां भी होंगे उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा और उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. घटना को लगभग दो हफ्ते हो गये हैं लेकिन अभी तक आतंकियों और उनके आका को कोई सबक नहीं मिला है. इस बार देशवासी ऐसी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तान ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचे.
ऐसे हमले अभी और होंगे… पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त का बड़ा बयान!