Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रधानमंत्री मोदी इस दिन करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’, दीपिका पादुकोण समेत ये बड़े चेहरे होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी इस दिन करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’, दीपिका पादुकोण समेत ये बड़े चेहरे होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार्षिक संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा 2025' का आठवां संस्करण 10 फरवरी को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। 'परीक्षा पे चर्चा’ का मुख्य उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करना और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान छात्रों से संवाद करेंगे और परीक्षा में सफलता के लिए जरूरी टिप्स साझा करेंगे।

PM Modi Pariksha Pe Charcha 2025, Deepika Padukone
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2025 12:43:48 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार्षिक संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ का आठवां संस्करण 10 फरवरी को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस बार कार्यक्रम में खास मेहमानों की भी उपस्थिति होगी, जिनमें आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा भी शामिल होंगे।

किन विषयों पर होगी चर्चा

इस बार कार्यक्रम में रिकॉर्डेड वीडियो संदेश भी दिखाए जाएंगे, जिनमें विशेष मेहमानों के विचार शामिल होंगे। सद्गुरु छात्रों को स्ट्रेस मैनेजमेंट और माइंडफुलनेस पर मार्गदर्शन देंगे। वहीं दीपिका पादुकोण मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर चर्चा करेंगी। इसके अलावा मैरी कॉम और अवनी लेखरा अपनी ज़िन्दगी के स्ट्रगल्स और इन्स्पिरिंग पल शेयर करेंगी।

Deepika Padukone, Mary Kom, Sadhguru

रजिस्ट्रेशन ने बनाया रिकॉर्ड

इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ के लिए 3.6 करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 3.3 करोड़ छात्र, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल हैं। यह संख्या अब तक के सभी रिकॉर्ड को पार कर चुकी है। इसके साथ ही कार्यक्रम में 2500 सिलेक्टेड स्टूडेंट्स भी लाइव हिस्सा लेंगे, जिनमें से 10 छात्रों को प्रधानमंत्री के आवास पर आमंत्रित किया जाएगा।

Pariksha Pe Charcha 2025

कार्यक्रम का उद्देश्य

‘परीक्षा पे चर्चा’ का मुख्य उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करना और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान छात्रों से संवाद करेंगे और परीक्षा में सफलता के लिए जरूरी टिप्स साझा करेंगे। वहीं अभिभावकों और शिक्षकों को भी मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि वे छात्रों की अधिक सहायता कर सकें। इस लोकप्रिय कार्यक्रम के लिए सरकार ने बड़ी तैयारियां की हैं। इसका सीधा प्रसारण टीवी चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा। बता दें इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 14 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक खुली गई थी। अब देखना ये होगा कि इस कार्यक्रम के बाद शिक्षा क्षेत्र में कुछ क्या कुछ बदलाव आता है.

ये भी पढ़ें: Dharamshala: पैराग्लाइडिंग के बदले नियम, हादसों की वजह से प्रशासन ने सुनाया बड़ा फैसला!