नई दिल्ली : देशभर में आज राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर स्कूल की छात्राओं ने पीएम आवास पर पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में राखी बांधी है. पीएम मोदी के हाथ में छात्रो ने जो राखी बांधी है, उसमें पीएम की दिवंगत मां की फोटो लगी है. इस खास राखी में लगी तस्वीर में पीएम मोदी अपनी मां के पैरों को धोते हुए नजर आ रहे हैं।.
#WATCH | Delhi | School students tie ‘Rakhi’ to PM Narendra Modi, on the festival of ‘Raksha Bandhan’
(Source: DD) pic.twitter.com/yqUQq3DLuv
— ANI (@ANI) August 19, 2024
राखी के त्योहार पर पीएम मोदी ने देश के लोगों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखते हुए कहा सभी देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं .यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए
बच्चों ने पीएम मोदी के हाथ में जो राखी बांधी है. उसमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश लिखा हुआ है।.इस राखी के बीच में उनकी दिवंगत मां की तस्वीर है. इस तस्वीर में पीएम मोदी कुर्सी में बैठी अपनी मां के पैर धुलते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़े :भारत के अलावा इन देशों में भी धूम-धाम से मनाया जाता है रक्षाबंधन, जानकर रह जाएंगे दंग!