Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100 वीं जयंती

मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100 वीं जयंती

दिल्ली-एनसीआर में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. IMD ने अगले तीन दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बारिश और कोहरे के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2024 08:41:08 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (25 दिसंबर) यानि आज मध्य प्रदेश के खजुराहो के दौरे पर रहेंगे. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर PM मोदी बुंदेलखंड को केन बेतवा लिंक परियोजना की सौगात देंगे. PM मोदी के आगमन को लेकर खजुराहो में पिछले 15 दिनों से तैयारियां चल रही हैं. आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है.

1. मध्य प्रदेश का दौरा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. दोपहर करीब 12:30 बजे वे खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री केन और बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जो राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है.

2. अटल बिहारी वाजपेयी

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100th बर्थ एनिवर्सरी है. अटल बिहारी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनकी समाधि सदाव अटल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत कई नेता शामिल होंगे।

3. दिल्ली में मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. IMD ने अगले तीन दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बारिश और कोहरे के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली के लोगों से कहा है कि शीतलहर की आशंका के मद्देनजर ठंड को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. IMD के अनुसार, बुधवार (25 दिसंबर) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम टेम्प्रेचर 22 डिग्री रहने का अनुमान है. 30 दिसंबर तक तापमान में कमी आने की संभावना कम है.

4. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. आज से यात्रियों को घर बैठे ही ट्रेनों की तरह बसों की लोकेशन मिल सकेगी. इससे उन्हें पता चल जाएगा कि उन्हें बस कहां से पकड़नी है और बस को उस स्थान तक पहुंचने में कितना समय लगेगा.

5. देशभर में क्रिसमस का जश्न

भारत के कई शहरों में क्रिसमस का असर साफ देखा जा सकता है. क्रिसमस के मौके पर कई जगहों को लाइटों से सजाया गया है और इस वजह से शहरों की रौनक भी बढ़ गई है. इस दौरान कई जगहों पर चर्च और बाजार भी सजे हुए नजर आए और इस वजह से लोग क्रिसमस को लेकर काफी उत्साहित भी नजर आए. क्रिसमस के अवसर पर दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की और मोमबत्तियां जलाई.

Also read…

24 घंटे मिलेगा पीने का साफ पानी, राजेंद्र नगर से हुई शुरूआत, चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा तोहफा

Tags