Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रिंयका गांधी का इस नेता के लिए पिघला दिल, शाह पर कसा तंज, बीजेपी ने रची साजिश

प्रिंयका गांधी का इस नेता के लिए पिघला दिल, शाह पर कसा तंज, बीजेपी ने रची साजिश

प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अंबेडकर की तस्वीर लेकर शांतिपूर्वक संसद में घुसने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने पूछा कि उनके भाई को संसद में प्रवेश करने से किसने रोका? प्रियंका ने कहा कि ये अमित शाह को बचाने के लिए बीजेपी की नई साजिश है.

Priyanka Gandhi's heart melted for this leader, took a jibe at Shah, BJP hatched a conspiracy
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2024 17:22:18 IST

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में हर दिन नए राजनीतिक विवाद सामने आ रहे हैं और सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. इस बीच गुरुवार को संसद में धक्का-मुक्की कांड के रूप में एक नए तरह का विवाद सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धक्का-मुक्की कांड में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का पहला बयान आया है।

बीजेपी की नई साजिश है

वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अंबेडकर की तस्वीर लेकर शांतिपूर्वक संसद में घुसने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने पूछा कि उनके भाई को संसद में प्रवेश करने से किसने रोका? प्रियंका ने कहा कि ये अमित शाह को बचाने के लिए बीजेपी की नई साजिश है.

मामला बढ़ता जा रहा है

प्रियंका गांधी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि मेरी आंखों के सामने उन्होंने हमारे पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी को धक्का देकर गिरा दिया. बहरहाल, संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना पर सियासी घमासान मचा हुआ है और मामला बढ़ता जा रहा है. अब देखना यह है कि इस घटना पर आगे क्या सामने आता है।

 

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर महिला सांसद ने लगाये आरोप, शारीरिक निकटता करीब थी, आंखों से निकले आंसू