Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PUBG Game in IIT Roorkee Sports Festival: आईआईटी में पबजी वीडियो गेम की धूम, स्पोर्ट्स फेस्ट में होगी बड़ी प्रतियोगिता

PUBG Game in IIT Roorkee Sports Festival: आईआईटी में पबजी वीडियो गेम की धूम, स्पोर्ट्स फेस्ट में होगी बड़ी प्रतियोगिता

PUBG Game in IIT Roorkee Sports Festival: उत्तराखंड स्थित आईआईटी रुड़की में आयोजित होने वाले स्पोर्ट्स फेस्ट में इस बार पबजी वीडियो गेम को जगह दी गई है. पबजी प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में अलग ही उत्साह भरा हुआ है.

PUBG Game in IIT Roorkee Sports Festival: Tencent games PUBG debut at the annual sports festival 2019 of IIT-Roorkee uttarakhand
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2019 13:35:18 IST

नई दिल्ली. पबजी वीडियो गेम का क्रेज अब शैक्षिक संस्थानों में भी पहुंच गया है. रुड़की आईआईटी में आयोजित होने वाले सालाना स्पोर्ट्स फेस्ट में पबजी प्रतियोगिता को जगह दी गई है. पबजी प्रतियोगिता को लेकर आईआईटी के छात्रों में जमकर उत्साह है. खासकर लड़कियों का कहना है कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा बनकर वे साबित करना चाहती हैं कि पबजी सिर्फ लड़कों के लिए ही नहीं बना है. वहीं शिक्षकों का भी मानना है कि पबजी को सालाना स्पोर्ट्स इवेंट से जोड़ने से छात्रों को टीम वर्क और मल्टीटास्किंग सीखाने में मददगार होगा.

आईआईटी रुड़की स्पोर्ट्स फेस्ट में पबजी प्रतियोगिता की प्रतिभागी और एमबीए फर्स्ट ईयर की छात्रा राधिका कहती हैं कि उनके भाई ने उन्हें पबजी से रूबरू कराया. जिसके बाद अब वे खुद इस गेम की दिवानी हैं. राधिका ने आगे कहा कि जब उन्हें पता लगा कि स्पोर्ट्स इवेंट में पबजी को भी शामिल किया जा रहा है तब से ही वे काफी उत्साहित हैं. राधिका ने आगे कहा कि अभी तक ये सोचा जाता था कि पबजी लड़कों का खेल है. ऐसे में प्रतियोगिता में कड़ी टक्कर देकर वे इस विश्वास को तोड़ना चाहती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=kIMa04G6lGE

PUBG Mobile Video Game Revenue: कमाई के मामले में दुनिया का नंबर 1 बैटल रोयाल गेम बना PUBG, एक साल में 748 % मुनाफे की बढ़ोतरी

Flipkart Online Video Streaming Service: फ्लिपकार्ट पर अब देख सकेंगे फ्री वीडियोज, शुरू होने वाली है ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा

Tags