Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PUBG Tournament 1 Crore Prize: PUBG टूर्नामेंट खेलकर जीत सकते हैं 1 करोड़ का ईनाम, रजिस्ट्रेशन के आखिरी कुछ घंटे बाकी

PUBG Tournament 1 Crore Prize: PUBG टूर्नामेंट खेलकर जीत सकते हैं 1 करोड़ का ईनाम, रजिस्ट्रेशन के आखिरी कुछ घंटे बाकी

PUBG Tournament 1 Crore Prize: बच्चों से लेकर युवाओं में वायरल PUBG वीडिया गेम के टूर्नामेंट को खेलकर अब 1 करोड़ रुपए जीते जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए प्लेयर्स को रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी लास्ट डेट 23 जनवरी गुरुवार बताई जा रही है. वहीं 10 मार्च 2019 को टूर्नामेंट ग्रांड फिनाले होगा.

PUBG Latest Updates: PUBG Mobile 0.13.5 Update Released How to Download the new Update
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2019 14:24:16 IST

नई दिल्ली. भारत समेत पूरे विश्व में स्कूली बच्चों से लेकर युवाओं तक अपना दीवाना बनाने वाला पबजी PUBG वीडियो गेम अब आपको करोड़पति भी बना सकता है. दरअसल 21 जनवरी से पबजी टूर्नामेंट शुरू हुआ है जिसके लिए आप 23 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो पबजी निर्माता टेनसेंट गेम्स के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट को स्पोंसर कर रही है. इस टूर्नामेंट को जीतने वाले प्लेयर को 1 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगाय

PUBG के इस टूर्नामेंट के रजिस्ट्रेशन 9 जनवरी से शुरू हुए थे जो 23 जनवरी को बंद कर दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि पबजी का यह टूर्नामेंट दो से तीन महीनों तक चलेगा जिसमें चार अलग-अलग फेज होंगे. पहला रजिस्ट्रेशन फेज होगा और दूसरा क्वालिफायर्स फेज होगा. क्वालिफायर्स फेज में 2 हजार लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसेक बाद तीसरा फेज ऑनलाइन फेसऑफ होगा. ऑनलाइन फेसऑफ में 20 टीमों का चयन किया जाएगा, ये सभी टीम टूर्नामेंट के ग्रांड फिनाले में पार्ट लेंगी.

https://youtu.be/4rG9noTfb4A

10 मार्च 2019 को ग्रांड फिनाले का आयोजन होगा. ओप्पो के ऑफिशियल फेसबुक और यूट्यूब चैनल से भी आप पबजी टूर्नामेंट को लाइव स्ट्रीम के जरिए देख सकते हैं. इस टूर्नामेंट को जीतने वाले टीम के साथ-साथ फर्स्ट रनर अप और थर्ड रनरअप को भी इनाम मिलेगा. आपको बता दें कि इससे पहले भी पबजी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें जीतने वाले को 50 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली थी.

PUBG Game: पबजी वीडियो गेम में क्या है जो स्कूली बच्चों से बूढ़ों तक वायरल है ये खेल ?

Fatwa Against Online Video Game PUBG: ऑनलाइन वीडियो गेम पबजी के खिलाफ फतवा, इस्लामिक नेताओं ने बताया समय की बर्बादी

Tags