Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pulwama Encounter: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों का एक्शन, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

Pulwama Encounter: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों का एक्शन, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

नई दिल्ली। Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच आज सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ हो रही है। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। बता दें कि अभी तक आतंकी का शव बरामद नहीं हो सका है। ऐसा माना जा रहा है कि एक और आतंकवादी वहां पर […]

Pulwama Encounter
inkhbar News
  • Last Updated: April 11, 2024 08:24:07 IST

नई दिल्ली। Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच आज सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ हो रही है। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। बता दें कि अभी तक आतंकी का शव बरामद नहीं हो सका है। ऐसा माना जा रहा है कि एक और आतंकवादी वहां पर है, जिसे जवानों ने घेर लिया है। सेना का सर्च अभियान अभी भी चल रहा है।

तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलवामा जिले के अर्शीपोरा इलाके में सेना के जवानों द्वारा क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद शुरू की गई घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया है और दूसरा सुरक्षाबलों द्वारा घेर लिया गया है।

एक्शन में सेना के जवान

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर सेना की कड़ी नजर है। अभी हाल में ही जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया गया था। इस मॉड्यूल के सात लोगों की पहचान की गई, जिसमें से अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

ये सभी आतंकी सीमा पार से जिले में ड्रोन के माध्यम से गिराए गए हथियार, विस्फोटक, गोला-बारूद, नकदी तथा नशीले पदार्थों को प्राप्त कर उनकी तस्करी करने में शामिल थे। बता दें कि पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे इस मॉड्यूल के सरगना और लश्कर-ए-तैयबा के मोहम्मद कासिम के लिए 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा है।

यह भी पढ़ें-

Weather Update Today: गर्मी बरपाएगी कहर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट