Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CharanJeet singh Channi: आखिरी बार ढेर सारी शायरी पर भी न माने राहुल गांधी, बनाया चन्नी को सीएम फेस

CharanJeet singh Channi: आखिरी बार ढेर सारी शायरी पर भी न माने राहुल गांधी, बनाया चन्नी को सीएम फेस

तरुणी गांधी CharanJeet singh Channi चंडीगढ़. CharanJeet singh Channi लुधियाना में रविवार को पंजाब कांग्रेस के सीएम चेहरे की घोषणा करने आए राहुल गांधी ने होटल के एक कमरे में दो घंटे ओर इंतजार करवाया। स्टेज पर पहुंचे राहुल गांधी, सुनील जाखड़, नवजोत सिद्धू व चरणजीत चन्नी एक साथ पहुंचे और शुरु हुआ भाषणबाजी का […]

CharanJeet singh Channi
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2022 19:52:11 IST

तरुणी गांधी

CharanJeet singh Channi

चंडीगढ़. CharanJeet singh Channi लुधियाना में रविवार को पंजाब कांग्रेस के सीएम चेहरे की घोषणा करने आए राहुल गांधी ने होटल के एक कमरे में दो घंटे ओर इंतजार करवाया। स्टेज पर पहुंचे राहुल गांधी, सुनील जाखड़, नवजोत सिद्धू व चरणजीत चन्नी एक साथ पहुंचे और शुरु हुआ भाषणबाजी का दौर। नवजोत सिंह सिद्धू ने कईं शायरियां पढ़ी, राहुल गांधी की शान में कईं कसीदे गाये, भाषण खत्म करने से पहले कईं बार कहा कि वह दर्शनी घोड़ा बन कर नहीं रहना चाहते, लेकिन फिर भी राहुल आए और चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम चेहरा घोषित कर चल दिए।

दर्शनी घोड़ा नहीं बनकर रहूंगा, बोलते रह गए नवजोत सिद्धू

इस बीच सोशल मी़डिया पर सिद्धू पर कटाक्षों की मानो बहार लग गई है। कोई उन्हें घमण्ड का टूटना कह रहे हैं तो कोई दर्शनी घोड़ा, कोई शायरी कर तंज कंस रहा है तो कोई अपने तरीके से अब आगे क्या लिख कर कटाक्ष कर रहा है। पिछले चार माह से चल रहे सिद्धू के प्रयासों पर फिरे पानी को लेकर सोशल मीडिया पर अलग बहस छिड़ी हुई है।

इसके साथ ही चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर भी सोशल मीडिया पर दलित चेहरा होने की वजह होने से सीएम चेहरा बनाया, कहने से लेकर पीएम का काफिला रोकने का इनाम मिलने जैसी टिप्पणियां भी की जा रही हैं।

पंजाब कांग्रेस के आंतरिक कलह की वजह से पंजाब में चुनावों का माहोल काफी दिलचस्प हो चुका है। इस पर बीजेपी पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में कहा था कि सभी जानते हैं कि चन्नी को ही सीएम फेस घोषित किया जाना है और सिद्धू को साइनलाइन किया जाएगा, कांग्रेस में कभी कुछ सीक्रेट कहां होता है।

यह भी पढ़ें:

Mumbai Blast: 1993 मुंबई ब्लास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार