Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Punjab News: पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका, विधायक राजकुमार आप में हुए शामिल

Punjab News: पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका, विधायक राजकुमार आप में हुए शामिल

नई दिल्लीः पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक दल के उप नेता और चब्बेवाल विधायक राजकुमार ने पार्टी और विधायक पद त्याग दिया है। इसके बाद सीएम आवास पहुंचे और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आप उन्हें होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में उतारा जाएगा। कांग्रेस से रह चुके […]

Punjab News: पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका, विधायक राजकुमार आप में हुए शामिल
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2024 13:28:47 IST

नई दिल्लीः पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक दल के उप नेता और चब्बेवाल विधायक राजकुमार ने पार्टी और विधायक पद त्याग दिया है। इसके बाद सीएम आवास पहुंचे और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आप उन्हें होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में उतारा जाएगा।

कांग्रेस से रह चुके हैं विधायक

बता दें कि राजकुमार चब्बेवाल दो बार कांग्रेस की टिकट पर चब्बेवाल से विधायक बन चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से केवल राजकुमार को ही होशियापुर इलाके से जीत मिली थी।

दलित समुदाय के बड़े नेता हैं राजकुमार

चब्बेवाल दलित समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं। वे लंबे समय तक पंजाब प्रदेश कांग्रेस के एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पिछला लोकसभा चुनाव वे कांग्रेस की टिकट पर लड़े थे। हालांकि उन्हें भाजपा के सोमप्रकाश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि चब्बेवाल दोआबा के जाने माने रेडियोलॉजिस्ट है और उनके कई सेंटर हैं। उनके पिता भारतीय सेना में भी रह चुके हैं।