Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Purvanchal University VC Controversial Statement: कुलपति का विवादित बयान, बोले- पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हो तो पिटकर नहीं, पीटकर या मर्डर करके आना

Purvanchal University VC Controversial Statement: कुलपति का विवादित बयान, बोले- पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हो तो पिटकर नहीं, पीटकर या मर्डर करके आना

Purvanchal University VC Controversial Statement: उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति राजाराम यादव ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हो तो पिटकर नहीं, पीटकर या मर्डर करके आना.

Purvanchal University VC Controversial Statement
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2018 10:49:52 IST

गाजीपुर.Purvanchal University VC Controversial Statement: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति राजाराम यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया है. उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति राजाराम यादव के इस बयान के बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं. 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति राजाराम यादव ने यह बयान तब दिया जब वह गाजीपुर में सत्यदेव कॉलेज परिसर के प्रांगण मे सत्यदेव डिग्री कॉलेज एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम के संयुक्त तत्वाधान मे एक राष्ट्रीय संगोष्ठी उच्च शिक्षा की चुनौतियां के मुद्दे पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर बोल रहे थे.

कुलपति राजाराम यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा छात्र वही होता है, जो पर्वत की चट्टानों में पैर मारता है तो पानी की धार निकलती है उसी को छात्र कहते हैं. छात्र अपने जीवन में जो संकल्प लेता है उस संकल्प को अपनी आंखों से पूरा करता है, उसी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का छात्र कहते हैं.

कुलपति राजाराम यादव ने छात्रों से कहा कि अगर आप पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के छात्र हो तो रोते हुए कभी मेरे पास मत आना एक बात बता देता हूं. अगर किसी से झगड़ा हो जाए तो उसकी पिटाई करके आना और तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर करके आना, जिसके बाद हम देख लेंगे. कुलपती के इस बयान की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है. और उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कमेंट कर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.

7th pay commission: इंडियन रेलवे के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 30 प्रतिशत तक बढ़ सकती है सैलरी

BJP MLA Devendra Singh Lodhi on Bulandshahr Violence: भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी विवादित बोल कहा- इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने खुद ही मारी थी गोली

Tags