Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अररिया को लेकर गिरीराज सिंह के बयान पर भड़कीं राबड़ी देवी, कहा- बीजेपी दफ्तर में हैं पूरे देश के आतंकी

अररिया को लेकर गिरीराज सिंह के बयान पर भड़कीं राबड़ी देवी, कहा- बीजेपी दफ्तर में हैं पूरे देश के आतंकी

राबड़ी देवी ने कहा कि 'पूरे देश के आतंकी बीजेपी के दफ्तर में बैठते हैं.' जनता ने जवाब दे दिया है, इसलिए बौखलाए हुए हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता रास्ता दिखा रही है. वाणी को वश में रखें और अररिया की जनता से माफी मांगें. वरना 2019 में जनता माफ नहीं करेगी. अररिया में हार से बीजेपी वाले बौखला गए हैं और अनाप-शनाप बोल रहे हैं.'

गिरीराज सिंह
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2018 19:02:33 IST

पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने भाजपा नेता गिरीराज सिंह के अररिया जिले को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि ‘पूरे देश के आतंकी बीजेपी के दफ्तर में बैठते हैं.’ जनता ने जवाब दे दिया है, इसलिए बौखलाए हुए हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता रास्ता दिखा रही है. वाणी को वश में रखें और अररिया की जनता से माफी मांगें. वरना 2019 में जनता माफ नहीं करेगी. अररिया में हार से बीजेपी वाले बौखला गए हैं और अनाप-शनाप बोल रहे हैं.’

बता दें कि अररिया लोकसभा उपचुनाव में राजद के सरफराज आलम की जीत के बाद गिरिराज सिंह ने कहा था कि अररिया आतंकियों का गढ़ बन जाएगा.  गिरीराज सिंह ने कहा कि, ‘अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है. यह सिर्फ नेपाल और बंगाल से भी जुड़ा नहीं है. एक कट्टरपंथी विचारधारा को उन्होंने जन्म दिया है. यह बिहार के लिए ही नहीं देश के लिए खतरा होगा. यह (अररिया) आतंकवादियों का गढ़ बनेगा.’

गौरतलब है कि राजद सांसद तस्लीमुद्दीन की मृत्यु के बाद अररिया लोकसभा सीट खाली हो गई थी. ऐसे में उसपर हुए उपचुनाव पर तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम थे. जहां सरफराज आलम ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप सिंह को 57358 वोट हरा दिया. वहीं इस जीत के जश्न में सरफराज के समर्थकों का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें देश के विरोध में नारे लगाए जा रहे थे. मामले को लेकर सरफराज आलम ने कहा है कि अगर वहां पर देश विरोधी नारे लगाए गए हैं तो दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

उपचुनाव परिणामों पर बोले राहुल गांधी- BJP के खिलाफ जनता में गुस्सा, गैर भाजपाई उम्मीदवारों को मिल रहे वोट

आररिया उपचुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले BJP नेता नित्यानंद राय के खिलाफ FIR दर्ज

क्या बीजेपी को हराने के लिए गोरखपुर और फूलपुर में सपा को समर्थन देगी मायावती की बसपा

Tags